2020 के लिए हैप्पी न्यू ईयर शायरी । 2020 ke liye happy new year shayari
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका 2020 के लिए हैप्पी न्यू ईयर शायरी । 2020 ke liye happy new year shayariपर. दोस्तों नया वर्ष एक बार आता है, तो ये हैप्पी न्यू ईयर थोड़ा ख़ास होना चाहिए और इसे ख़ास बनाने में आपकी मदद करेंगे हमारे लेख दोस्तों के लिए हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2020 की बेहतरीन चुनिन्दा पन्तियाँ. ये हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2020 वो खास चुनी हुई है.
दुआ मिले बड़ो से, खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से, रेहमत मिले रब से,
ज़िन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से…
हैप्पी न्यू ईयरनए बरस का आगाज़ हो चला जाना
तुम्हे मुबारख साल गिरा का दिन अपना
सदा खुश रहो तुम अपनी ज़िन्दगी
यही दुआ है मेरी ओ जाने जानादुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करनाहमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा…!!
हैप्पी न्यू ईयर
2020 ke liye happy new year shayari
नए साल के शुभ अवसर पर,
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे,
बस इसे ही स्वीकार कर लेना,
लाखों लाखों प्यार तुम्हे,
नए साल की बहुत बहुत बधाई तुम्हे…तोहफा मैं तुझे आज मेरा दिल ही देता हूँ,
ये हसीन मोका गवाना नहीं चाहता हूँ,
अपने दिल की बात तुम्हारे सामने बतलाता हूँ,
और नए साल की शुभ कामनाये देता हूँ.
2020 के लिए हैप्पी न्यू ईयर शायरी
फूल खिलते रहे जीवन की राह में, ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में, हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको, ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको !
हम आपके दिल मैं रहते हैं! सारे दर्द आप के सहते हैं कोई हम से पहले “Wish” न कर दे आपको ! इस लिए सब से पहले “Happy New Year” कहते हैं
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी, बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी, आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से, नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी। हैप्पी न्यू इयर…
दोस्तों के लिए हैप्पी न्यू ईयर शायरी 2020
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज…
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक…आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका…
हम तो रहते है छोटी-सीदुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका…सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाइयों से, हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है दिल की गहराइयों से। नव वर्ष की शुभकामनाएं.. ___________
ये फूल ये खुशबू ये बहार ! तुमको मिले ये सब उपहार !! आसमा के चाँद और सितारे ! इन सब से तुम करो सृंगार !! तुम खुश रहों आवाद रहों…… खुशियों का हो ऐसी फुहार ! हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !! दामन तुम्हारा छोटा पर जाए ! जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार !! ______
Happy New Year 2020 Shayari, Wishes & Messages in Hindi
हसीं चेहरे की ताबिंदगी मुबारक हो
तुझे ये जन्मदिन की खुसी मुबारकफोलो ने बोला खुशबू से,
खुशबू ने बोला बदल से,
बदल ने बोला लहरों से,
लहरों ने बोला सूरज से,
वही हम कहते है आपको दिल सेMachhli Ko English Mein Kehte Hain Fish Hum Aapko Bada Karte Hain Miss Humse Pehle Koi Kar Na De Wish Isliye Sabse Pehle Aaplo Kar Rahe Hain Dil Se Wish… Happy New Year
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
Originally published at https://newsmug.in on December 16, 2020.