
पायले छुन-मुन छुन-मुन झांझरे रुन-झुन रुन-झुन, कितना मधुर है ये मिलन!” मिलन की बेला पर शृंगार के सभी गहने बेहद खास होते हैं. सिर से लेकर पैरों तक सभी गहनों की चमक और बनावट आम गहनों से अलग ही होती है. और सबसे अहम होती है दुल्हन की पायल. साल 2021 के पायल कलेक्शन में से हम होने वाली दुल्हनों के लिए पायल के खास डिज़ाइन लेकर आए हैं. जो साल 2021 में विवाह करने वाली युवतियों के लिए एक मदद का काम करेगी. तो अपने नए जीवन में प्रवेश कीजिये इन सुंदर और सुरीली पायल से.
1. Maharani Silver Payal
कहते हैं पति के दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है, लेकिन इस दिल-पायल को पहन कर भी आप अपने पति के दिल में अपनी जगह बना सकती हैं. साल 2021 में शादी करने वाली हैं तो इस डिजाइन को एक बार जरूर देखें.
2. Kundan Bridal Payal
सुंदर पैर को और भी सुंदर बना देगी यह कुन्दन जड़ित पायल. भारी गहनों के बजाए आप इस नाजुक सी पायल को भी आजमा सकती हैं.
3. Traditional Bridal Anklet
ठेठ राजशाही परिवार की बहू का रूप पाने के लिए आपको इस प्रकार की पायल का चुनाव करना पड़ेगा.
4. Fancy Bridal Payal
जड़ाऊ और बारीक कारीगरी का संगम आपको यहाँ एक साथ देखने को मिलेगा. इसमें लगे हुए घुंघरू की मधुर आवाज आपके नए जीवन को प्रेम के संगीत में बांध देगी. यह देखने में बेहद ही सुंदर लगती है और हर किसी का मनमोहने वाली पायल है.
5. Barat Design Payal
बारात के आगमन का दृश्य मन को कई मिश्रित भावों से भर देता है. इसी दृश्य को लेकर इस पायल की रचना की गयी है. इसे एक बार जरूर ट्राय करें.
6. Broad Kundan Payal
आपके बेहद खास दिन के लिए पेश है यह बेहद ही खास कुन्दन जड़ित पायल। इसके झुमके की डिज़ाइन वाले लटकन पैरो में सुंदर दिखाई देंगे. पायल खरीदने से पहले एक बार इंटरनेट पर नई डिजाइन को जरूर देखें.
7. Diamond Bridal Payal
हीरों की चमक से ज्यादा सुंदर और खास क्या होगा. इस पायल में लगे हुए हीरे अपनी चमक से आपके पैरो की शोभा बढ़ाएंगे. इसे किसी भी तीज त्योहार पर पहना जा सकता है.
8. Bridal Payal With Toe Ring
एक ऐसी पायल जिसमें न सिर्फ आपके पैरों का, बल्कि आपके पैरो की उँगलियों का भी ध्यान रखा गया है। चाँदी में जड़ित यह लाल कुन्दन बहुत ही मनमोहक लग रहा है. शादी की पहली रात आपके पति इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
9. Five Layer Silver Bridal Anklet
एक या दो नहीं, पूरे पाँच लड़ से बनी है यह सुंदर ब्राइडल पायल। इस पायल को पहन कर आपका भी मन मोर के जैसे नृत्य करने को करेगा.
10. Modern Anklet For Bride
आधुनिक और बेहद ही सुंदर डिज़ाइन में मोती जड़ित पायल। आप अपने लहंगे के रंग से मेल खाते हुए कुन्दन इस तरह की पायल में लगवा सकती हैं.
11. Broad Silver Bridal Anklet
चाँद सी चमक लिए हुए इस चांदी की पायल से कीजिए अपने नए जीवन की शुरुआत। शुद्ध चांदी से निर्मित पायल में बहुत ही कम घुंघरुओं का प्रयोग किया गया है.
12. Traditional Bridal Payal Design
पारंपरिक डिज़ाइन आपके खास मौकों को और खास बना देती है. यह पायल आपके पैरों की उँगलियों को ही नहीं, बल्कि पूरे पैर को कवर कर रखती है.
13. Light Weight Bridal Anklet
अगर आपके नाजुक पैर भारी गहनों का वजन नहीं सह सकते तो आप हल्के वजन की यह पायल को आजमा सकती हैं। यह खूबसूरत भी है और हल्की भी.
14. Pearl And Kundan Anklet
सादगी और सुंदरता का संगम। इस पायल से आप अपने पैरों को सुनहरा रूप दे पाएंगी.
15. Heavy Anklet For Bride
सप्तपदी के हर वचन में इन घुंघरुओं की मधुर आवाज आपको खुशी का एहसास देगी. इसे एक बार जरूर ट्राय करें.
इसे भी देखें :
Originally published at https://newsmug.in on March 10, 2021.