रियलमी (Realme) 7 अक्टूबर 2020 को एक इवेंट आयोजित करेगा। जिसमें रियलमी कई नए प्रोडक्ट से सस्पेंस खत्म करेगा। कंपनी द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार इवेंट में रियलमी बड्स एयर प्रो (Realme Buds Air Pro) और रियलमी बड्स वायरलेस प्रो (Realme Buds Wireless Pro) के अलावा रियलमी 7 सीरीज़ के नए फोन से भी पर्दा हटाया जाएगा। रियलमी ने घोषणा कि है, भारत में 7 अक्टूबर 2020 को बजट फोन रियलमी 7i (Realme 7i) को लॉन्च किया जाएगा। जिसकी लॉन्चिंग बुधवार 7 अक्टूबर 2020 को दोपहर 12:30 बजे कि जाएगी।

दरअसल रियलमी ने फोन 7i के फीचर्स की जानकारी पहले ही दे दी है. फोन में Qualcomm Snapdragon 662 चिपसेट है।
It’s time to Play Smoother!
The Powerful Qualcomm Snapdragon 662 Processor of the #realme7i delivers a seamless gaming experience.Launching at 12:30 PM, 7th October on https://t.co/HrgDJTHBFX & @Flipkart.
Know more: https://t.co/0JiiW4Gn0C pic.twitter.com/5YcRjHMINX- realme (@realmemobiles) October 2, 2020
रियलमी 7i स्मार्टफोन को 6.5-इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा। डिस्प्ले रेजोलूशन 720×1,600 पिक्सल और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90% और रिफ्रेश रेट 90Hz होगा. Realme 7i का प्राइमेरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इतना ही नहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर फाेन में है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है.
रियलमी 7i के साथ दो वायरलेस इयरफोन, रियलमी 7 प्रो का Sun Kissed Leather वेरिएंट भी लॉन्च करेगी। मालूम हो कि, रियलमी 7 प्रो को कॉल स्नैपड्रैगन 720G, क्वाड रियर कैमरा और 6.4 इंच के पंच होल AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया था। फोन में 5000mAh की बैटरी और 18W के क्विक चार्जर के साथ आएगा।
7 अक्टूबर 2020 को रियलमी Realme Buds Air Pro ट्रूली वायरसेल इयरफोन और Realme Buds Wireless प्रो बेक बैंड-स्टाइल wireless earphones को भी लॉन्च करेगी।
Originally published at https://newsmug.in on October 4, 2020.