BT 36 Capsule से क्या होता है- बीटी 36 कैप्सूल के फायदे,नुकसान,Side Effects — News Mug

News Mug
6 min readApr 29, 2023

दोस्तों लेख में हम जानेंगे की BT 36 Capsule Khane Se Kya Hota Hai और बीटी 36 कैप्सूल के फायदे इसी के साथ यह भी जानेंगे बीटी 36 कैप्सूल क्या है और बीटी 36 कैप्सूल का उपयोग कैसे करें. इन सब के बारे में इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक जानेंगे.

BT-36 एक Breast Development आयुर्वेदिक कैप्सूल है. यह कैप्सूल महिलाओं के लिए उनके Breast संबंधी समस्याओं के उपचार के लिए लिया जाता है. Breast यानी की स्तन संबंधित समस्याओं के अंतर्गत वृक्षों का ढीला होना. वृक्ष के आकार का छाेटा होना या उनके विकास में कमी आना जैसी समस्याओं के निदान के लिए BT-36 कैप्सूल का सेवन किया जाता है. BT-36 कैप्सूल पूरी तरीके से आयुर्वेदिक होता है. इसलिए इसके बहुत कम दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं.

BT-36 एक आयुर्वेदिक कैप्सूल है. BT-36 कैप्सूल का सेवन महिलाओं के स्तनों के विकास और Maintenance के लिए किया जाता है. Bt-36 Capsule से महिलाओं के स्तनों से जुड़ी तमाम परेशानी जैसे- ढ़ीलापन, खराब Shape, छोटा आकार आदि का इलाज कर उन्हें आकर्षक और सुडोल बनाया जाता है.

BT-36 Capsule को हर लड़की जो 18 साल की उम्र पार कर चुकी है, वह इसका इस्तेमाल कर सकती है. इसका इस्तेमाल करने से स्तनों के Size में विकास और Tightness आती है. BT-36 कैप्सूल एक प्राकृतिक उत्पाद है. इसलिये आमतौर पर इसका कोई Side Effect नहीं होता है.

BT-36 कैप्सूल स्त्रियों के स्तन संबंधी समस्याओं को दूर करने के काम आता है. BT-36 कैप्सूल मृत कोशिकाओं को हटाकर नई व स्वस्थ्य कोशिकाओं को बढ़ाने का काम करती है. यह कैप्सूल एस्ट्रोजन के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है. यह महिलाओं के मांसपेशियों में रक्त के प्रवाह का संचार पहले से बेहतर कर देता है.

इस कैप्सूल का इस्तेमाल करने से स्तनों का विकास होता है. स्तनों में आए ढीलापन, छोटा आकार आदि Breast संबंधी समस्याएं नहीं आती है. इसका इस्तेमाल करने से स्तनों को मजबूत और firm बनाया जा सकता है.

BT-36 कैप्सूल के सेवन पर भिन्न-भिन्न तरीके के Reviews देखे जा सकते हैं. इन Reviews में कुछ लोग इसकी समीक्षा करते हैं तो कुछ लोग इसकी आलोचना करते हैं.

  • कुछ महिलाओं का मानना है कि BT-36 कैप्सूल का उपयोग करने से Breast संबंधी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. इस Review के अंतर्गत वह महिलाएं आती हैं जिन्होंने इसका उपयोग करने पर इसके फायदों को देखा है.
  • कुछ महिलाएं मानती हैं कि, BT-36 कैप्सूल का उपयोग करने से किसी भी प्रकार की Breast संबंधी समस्या से छुटकारा नहीं पाया जा सकता है. इसके अंतर्गत वह महिलाएं आती हैं जिन्होंने इसका उपयोग किया है. और उन्हें किसी भी तरह का फायदा नहीं हुआ है या फिर वह लोग आते हैं जो आयुर्वेद में विश्वास नहीं करते क्योंकि BT-36 कैप्सूल एक आयुर्वेदिक कैप्सूल है.
  • कुछ लोग यह भी कहते हैं कि इस कैप्सूल का कोई Scientific Proof नहीं है इसलिए इस पर विश्वास नहीं करना चाहिए.

BT-36 कैप्सूल के उपयोग निम्न स्थितियों में कर सकते है:-

  • यदि Breast में ढीलापन हो,
  • यदि Breast का Size छोटा हो,
  • यदि Breast का ख़राब Shape होने पर,
  • यदि Breast का अच्छी तरह से विकास नहीं हुआ है,

BT-36 कैप्सूल को पानी या दूध के साथ सेवन करना उचित है. इस कैप्सूल के साथ अन्य दवाओं का कोर्स जारी रहने की स्थिति में चिकित्सक से परामर्श अवश्य ले लें. BT-36 कैप्सूल का इस्तेमाल दिन में 2–3 बार किया जा सकता है. आवश्यकता से अधिक लेने पर कोई परिणाम नहीं निकलता है.

BT-36 कैप्सूल का उपयोग दिन में दो से तीन बार कर सकते है. यह आपके उपर निर्भर करता है, इसे दूध और पानी दोनों के साथ लिया जा सकता है. Bt-36 Capsule का पूरा कोर्स पूर्ण करे तभी आपके इसके सकारात्मक परिणाम नज़र आयेंगे. यदि BT-36 कैप्सूल के साथ BT-36 क्रीम का इस्तेमाल किया जाए तो यह जल्द से जल्द और कारगार परिणाम देता है.

BT-36 कैप्सूल की खुराक लेने में निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिये:-

  • आमातौर पर Bt-36 Capsule की खुराक के तौर पर एक सामान्य आयु की महिला द्वारा एक दिन में सुबह-शाम एक-एक कैप्सूल लिया जाता है, इस दवा की नियमित खुराक को दो कैप्सूल से तीन कैप्सूल करने के लिए चिकित्सक से परामर्श लें.
  • Bt-36 Capsule की खुराक 18–45 वर्ष तक की महिलाओं में अधिक लाभदायक होती है.
  • Bt-36 Capsule का पूरा कोर्स लेने का प्रयास करें.
  • किसी कारणवश यदि कोई खुराक छूट जाये, तो निर्धारित BT-36 Capsule का सेवन जल्द करें और अगर अगली खुराक BT-36 Capsule की निकट हो, तो छूटी खुराक ना लें.

BT-36 कैप्सूल कई घटकों से मिलकर बना होता है, BT-36 Capsule में निम्न घटक पाये जाते है:-

BT-36 Capsule Khane Se Kya Hota Hai

BT-36 कैप्सूल खाने से महिलाओं में होने वाली Breast संबंधी समस्याओं से निदान पाया जा सकता है. यह पूर्ण रूप से आयुर्वेदिक दवाई है. इसका सेवन 18 वर्ष की आयु से ऊपर की महिलाओं द्वारा किया जाता है,

इसका उपयोग करने से Breast का ढीला होना, छोटा आकार होना, Breast का पूर्ण रूप से विकास न होना जैसी समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है.

बीटी-36 कैप्सूल के फायदे

  • Breast Enhancement में उपयोगी है,
  • Breast को एक अच्छा Shape देता है,
  • Sagging की समस्या को दूर करता है,
  • Breast Muscles को Stable करता है,

यदि BT-36 कैप्सूल की के नुकसान की बात करें तो, हम पाएंगे कि इसके ज्यादा नुकसान नहीं है. क्योंकि यह आयुर्वेदिक दवा है. इसके दुष्प्रभाव बहुत कम देखे जाते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि, इसका उपयोग करने से लाभ नहीं हो पर अच्छी बात यह है कि इसके उपयोग करने से नुकसान होने के बहुत कम अवसर होते हैं.

सामान्यतः इसके नुकसान देखें नहीं जाते लेकिन अगर BT-36 कैप्सूल का ओवरडोज लिया जाए या फिर समय से ज्यादा के लिए उपयोग किया जाए तो इसके कुछ दुष्प्रभाव देखे जा सकते हैं, जैसे:- बदबूदार पेशाब, खुजली आदि,

BT-36 Breast Development के लिये उपयोग की जाने वाली एक आयुर्वेदिक कैप्सूल है. जिसे Breast Size बढ़ाने और उन्हें Tight करने के लिए उपयोग किया जाता है. BT-36 आयुर्वेदिक है, इसलिये सामान्य तोर पर इसका कोई Side Effect नहीं हैं.

यह संभव है कि इसका उपयोग करने पर कोई फायदा न हो लेकिन अच्छी बात यह है कि इससे कोई दुष्प्रभाव हो, इसके Chances बहुत कम होते है, कभी-कभी यह हो सकता है कि गलत खुराक लेने पर कुछ सामान्य दुष्प्रभाव दिखाई दे जैसे-बदबूदार पेशाब, खुजली आदि.

BT-36 कैप्सूल को सामान्य तौर पर किसी भी मेडिकल से लिया जा सकता है. वहीं यह ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बेहद ही आसानी से उपलब्ध हो जाती है.इसकी कोई निश्चित कीमत नहीं है.

ऑनलाइन में Offers के चलते इनकी कीमत ऊपर नीचे होती रहती है और अगर हम ऑफलाइन मोड की बात करें मतलब कि अगर हम इसे किसी मेडिकल स्टोर से खरीदे तो सामान्य रूप से इसकी कीमत में ज्यादा बदलाव नहीं देखा जा सकता, BT-36 कैप्सूल की कीमत उसकी उपलब्धता पर भी निर्भर करती है,

BT-36 Capsule — FAQs BT-36 कैप्सूल की कीमत BT-36 Cream Ke Fayde

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट BT 36 Capsule Khane Se Kya Hota Hai और बीटी 36 कैप्सूल के फायदे पसंद आई होगी. यदि आपकों हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर कर दीजिए और इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल हो तो उसे आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के पूछ सकते हैं. हमें उत्तर देने में बेहद ही खुशी होगी.

Originally published at https://newsmug.in on April 29, 2023.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet

Write a response