Filmora Video Editor को कैसे उपयोग करें?

News Mug
3 min readOct 30, 2020

विडियो editing साफ्टवेयर में पहला स्थान पर कब्जा जमाने वाले Filmoara video editor के बारे में शायद कोई नहीं जानता होगा. विडियो एडिटिंग की बात करें तो Wondershare Filmora सबसे popular video editing software है. इसका उपयोग computer और mobile दोनों device में किया जा सकता है, लेकिन Filmora में विडियो एडिट करने का असली मजा computer में आता है. आइए लेख के जरिए जानतें हैं Filmoara video editor को कैसे यूज करते हैं.

Video editing के लिए filmora बेहद ही उपयोगी क्योंकि इसे इस्तेमाल करना सरल है. आप किसी ऑपरेटिंग सिस्टम में इसका आसानी से यूज कर सकते है.इसका अधिकांश उपयोग youtube चैनल के लिए video बनाने में किया जाता है. यदि आप शादी के विडियों को एडिट करना चाहते है तो यह आपके लिए एक बेस्ट साॅफटवेयर है.

Filmora Video Editor Ko Use Karke Video Editing Kaise Kare ?

filmora video editing software का उपयोग करने के लिए आपकों Wondershare Filmora की आफिसियल साइट पर जाकर डाउनलोड करना होगा.जिसके बाद इसे install करना होगा. filmora एक paid software है., लेकिन 30 दिन के लिए इसका मुफ्त उपयोग किया जा सकता है. साथ ही कुछ फीचर्स का उपयोग आप लाइफ टाइम कर सकते हैं. software install करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

Step 1. सबसे पहले आपकों Software ko ओपन करना होगा. जिसके बाद आपके सामने 2 option दिखाई देंगे. आपकों “Full Feature Mode” को चुनना होगा.

Step 2. Filmora full mode को ओपन करने क बाद video edit के ऑप्शन पर जाना होगा. video edit करने के लिए हमारे द्वारा बताए गए step को follow करें.

Import → इस option का उपयोग करने के लिए पहले आपकों video select करना होगा. सबसे पहले आप विडियो edit को select करें. सीधा मतलब अपने फोल्डर में से किसी भी विडियो को सिलेक्ट कर इसकी फ्रेम में इम्पोर्ट करें.

2. Music → यदि आपकों video में music डालना है तो add बटन पर क्लिक करें.

3. Text/Credit → Video पर text लिखने के लिए इस option का उपयोग करें. इसमें आपकों बहुत सारे text effect मिलेंगे.
4. Transitions → video में Transitions effect डालने के लिए इस option का उपयोग किया जाता है. इससे विडियों अच्छा लुक आएगा.

5. Filters → यह भी एक प्रकार का video effect hai.effect डालने के लिए इसे select कर विडियो के उपर ले जाकर छोड़े.

6. Overplays → Video को आकृर्षक लुक देने के लिए overplays effect को चुन सकते हैं.

7. Elements → यह एक new effect है. जो अन्य editing software में नहीं होता. इसका उपयोग कर आप विभिन्न प्रकार के कार्टून इमेज इसमें लगा सकते हैं.

8. Split Screen → इस option को काफी मजेदार तरीके से उपयोग किया जाता है. इसका उपयोग दो विडियों को राेमांचित तरीके से जोड़ने के लिए किया जाता है.

9. Split ( Ctrl+B) → video को कट करने के लिए इस option का उपयोग किया जाता है.

10. Video Track → track पर video, photo आदि को लगाया जाता है. यह एक प्रकार से लेयर का काम करती है.

11. Effect Track → Video track के नीचे effect लगाने के लिए उपयोग किया जाता है.

12. Text Track → Text effect के जरिए video पर कुछ भी लिखा जा सकता है.

13. Music Track → video में extra song लगाने के लिए उपयोग होता है. एक से अधिक audio जोड़ने के लिए भी उपयोग होता है.

14. Export → यह बेहद ही उपयोगी और जरूरी opiton है. video editing के बाद EXPORT option पर click कर video को save किया जाता है.

Video Editing समाप्त होने पर Save कैसे करें ?

अंत में जब आपका तैयार किया गया कोई भी विडियो edit हो जाता है तो EXPORT पर click करें. आपके सामने box ओपन होगा. location का चयन कर MP4, WMV format में video को save करें.

Originally published at https://newsmug.in on October 30, 2020.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet

Write a response

More from News Mug