Holi 2021 Dhruv Yog: होली पर इस साल बनने जा रहा है ध्रुव योग जानें कैसा है संयोग

Holi 2021 Dhruv Yog: सनातन धर्म का प्रमुख पर्व होली फाल्गुन माह में मनाया जाता है. इस साल होली 29 मार्च 2021 को मनाई जाएगी. होली भारतीय लोगों के प्रसिद्ध त्योहारों में से एक है. होली ( Holi 2021) से एक दिन पहले होलिका दहन (Holika Dahan) होता है. जिसके दूसरे दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर पर्व की शुभकामनाएं देते हैं.
साल 2021 की होली बेहद ही खास हैं क्योंकि इस साल होली पर ध्रुव योग ( Holi Dhruv Yog) बनने जा रहा है. इस दिन चंद्रमा कन्या राशि में प्रवेश करेगा. साथ ही मकर राशि में गुरु और शनि बैठेंगे. वहीं शुक्र और सूर्य मीन राशि में रहेंगे. मंगल और राहु वृषभ राशि, बुध कुंभ राशि और मोक्ष के कारण केतु वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. इन्हीं उलट फेर के चलते इस साल की होली को ज्योतिष के अनुसार खास मानी जा रही है.
इसे भी पढ़े : Magh Purnima 2021 Date: इस दिन मनाई जाएगी माघ पूर्णिमा
होली शुभ मुहूर्त (Holi 2021 Shubh Muhurat)
होलिका दहन रविवार, मार्च 28, 2021 को
होलिका दहन मुहूर्त — 18:37 से 20:56
पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ — मार्च 28, 2021 को 03:27 बजे
पूर्णिमा तिथि समाप्त — मार्च 29, 2021 को 00:17 बजे
होलिका दहन की मुख्य कथा
होली की दर्जनों लोक कथाएं प्रचलित है.इसकी मुख्य कथा के अनुसार एक नगर में हिरण्यकश्यप नाम का दानव राजा हुआ करते थे. जो लोगों से भगवान की पूजा छोड़कर उनकी था. जिसके चलते राजा से प्रजा बेहद ही दुखी थी. राजा का एक पुत्र प्रह्लाद था. जो कि भगवान विष्णु का बहुत बड़ा भक्त था. हिरण्यकश्यप ने भक्त प्रहलाद को बुलाकर राम का नाम न जपने को कहा तो प्रहलाद ने स्पष्ट रूप से कहा कि मैं नहीं लूंगा.
यह बात सुनकर अहंकारी हिरण्यकश्यप क्रोधित हो उठा और उसने सिपाहियों से बोला कि इसको ले जाओ मेरी आँखों के सामने से और जंगल में सर्पों में डाल आओ. सर्प के डंसने के कारण मेरा पुत्र मृत्यु को प्राप्त हो जाएगा. सिपाहियों ने राजा के आदेश का पालन करते हुए ठीक ऐसा ही किया गया. परंतु प्रहलाद मरा नहीं, क्योंकि सर्पों ने डसा नहीं.
इसे भी पढ़े : Jaya Ekadashi 2021 Date: इस दिन मनाई जाएगी जया एकादशी.
लेटेस्ट नागदा न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Originally published at https://newsmug.in on February 17, 2021.