Navratri 2020: नवरात्रि पर शुभकामना संदेश Jai Mata Di Status, Shayari, Quotes, Message in Hindi

News Mug
3 min readSep 28, 2020

हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्र का वर्ष भर इंतजार किया जाता है. मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होती है. 17 अक्टूबर 2020 से नवरात्र शुरू होगा. कोरोना महामारी के दौर में केंद्र और राज्य सरकार ने सामूहिक आयोजनों पर रोक लगा दी है. ऐसे में गरबा आयोजन नहीं हो सकेंगे. माता प्रतिमाओं की स्थापना को लेकर भी गाइडलाइन तय की गई है. पंडाल में महज 6 फीट की मूर्तियों को ही रखने की अनुमति है. खैर महामारी का साया अब हमेशा रहने वाला है. 9 दिनों तक मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा करेंगे. नवरात्रि के 9 दिन व्रत भी रखें जाते हैं. मान्यता है कि जो भक्त इन 9 दिनों तक श्रद्धा भाव से मां दुर्गा की पूजा करते हैं और व्रत रखते हैं, मां उन पर प्रसन्न होती हैं और उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं.

कोरोना संक्रमण के कारण परिजन एक दूसरे से बिखर से गए है. सामूहिक संक्रमण को रोकने के लिए लोगों ने एक दूसरे से मिलना जुलना कम कर दिया है. ऐसे में नवरात्र पर्व की महत्वता और उल्लास को बरकरार रखने के लिए हम आपके लिए Best Navratri Status in Hindi.लेकर आएं है. ऐसे प्यार भरे संदेश जिनके जरिए आप अपने करीबियों की नवरात्रि और भी खास बना सकते हैं. तो देर किस बात की नीचे दिए गए शुभकामना संदेश को पढिए और अपने करीबियों को सोशल मीडिया पर शेयर करें.

नवरात्रि की शुभकामनाएं
Navratri Status, Quotes, Shayari, Message, SMS in Hindi

मां भवानी स्टेट्स इन हिंदी

Jai Mata Di Shayari

जय मा भवानी शायरी

लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,
हे माँ दुर्गे ! एक तेरा ही दर है जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला.
जय माता दी

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
जय दुर्गा माँ

नवरात्रि शायरी हिन्दी

माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
जय माता दी

jai mata di shayari for Whatsapp

Sherawali Ke Hindi Shayari

Durga Mata Whatsapp Status

दुर्गा माता की शायरी

शुभ नवरात्रि..

जगत पालनहार है मां, मुक्ति का धाम है मां,
हमारी भक्ति का आधार है मां, सबकी रक्षा की अवतार है मां..!

Feast and have fun
The dandiya raas has begun
Maa is blessing us through
A very Happy Navratri to you.

This Navratri bring happiness in your life.
Hatred be far apart from your life.
Enjoy the festival with love on your heart.
Those who has learned to respect
And not to greed will be fortunate.
I know you are always respectful and so
You are among the fortunate!
Excellent wishes for a Happy Navratri

लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार;हर्षित हुआ संसार!नन्हें नन्हें क़दमों से, माँ आये आपके द्वार;मुबारक हो आपको नवरात्री का त्योहार!शुभ नवरात्री!

माँ दुर्गे, माँ अंबे, माँ जगदांबे, माँ भवानी, माँ शीतला, माँ वैष्णो, माँ चंडी, माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करे.जय माता दी.

आप इसे भी देख सकते हैं : diwali Rangoli 13+ ideas in 2020 | रंंगोली designs 2020 download hear

Originally published at https://newsmug.in on September 28, 2020.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet

Write a response