(NCMC) वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड 2021: रजिस्ट्रेशन, लाभ व भुगतान प्रक्रिया

News Mug
5 min readDec 30, 2020

वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड ऑनलाइन आवेदन | One Nation One Card Online Registration | NCMC Card Apply Online | वन नेशन वन कार्ड भुगतान प्रक्रिया

केंद्र सरकार द्वारा भारत को डिजिटलीकरण करने पर रुचिपूर्वक ध्यान दिया जा रहा है। भारत के नागरिकों को सभी प्रकार की सुविधाएं डिजिटल माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसे ही ध्यान में रख केंद्र सरकार ने वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत की है। चलिए आज हम आपको इस लेख के जरिए वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड से संबंधित सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे। जैसे कि One Nation One Mobility Card क्या है?, इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, विशेषताएं, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो दोस्तों यदि आपकों NCMC Card से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए हैं तो आपसे विनम्र निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को शुरु से अंत तक जरूर पढ़े।

One Nation One Mobility Card- NCMC

वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 28 दिसंबर 2020 को ड्राइवरलेस मेट्रो का उदघाटन कार्यक्रम के दौरान की है। बीते 18 महीने में 25 बैंकों द्वारा प्रदान किए गए रुपे डेबिट कार्ड में One Nation One Mobility Card के फीचर्स होंगे। इसके जरिए यात्रियों को मेट्रो का टोकन लेने की या फिर स्मार्ट कार्ड लेने की आवश्यकता नहीं होगी। यात्रियों को अब अपने रुपे डेबिट कार्ड के माध्यम से मेट्रो रेल में सफर कर सकेंगे। जैसे ही यात्री द्वारा कार्ड को पंच किया जाएगा संबंधित के बैंक अकाउंट से रुपए कट जाएंगे।

  • यह सुविधा केवल मेट्रो ट्रेनों तक ही सीमित नहीं है यात्री एयरपोर्ट या बसों का किराए का भुगतान करने के लिए भी वन नेशन वन कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थितों को संबोधित करते हुए कहा गया कि, डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल आधुनिक समय की मांग है।
  • इस कार्ड के जरिए यात्री को सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भुगतान करने के लिए इंटीग्रेटेड एक्सेस प्राप्त हो सकेगा।

अन्य सुविधाएं वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड

वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड के जरिए टोल पार्किंग शुल्क का भुगतान किया जाएगा। इतना ही नहीं शॉपिंग और एटीएम से नकदी निकालने के लिए इस कार्ड का उपयोग होगा। वन नेशन वन कार्ड को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2019 में गुजरात अहमदाबाद में लांच किया गया था। NCMC Card एक एटीएम कार्ड की तर्ज काम करेगा। आने वाले सालों में उपभोक्ता को कई सारे कार्ड रखने की जरूरत नहीं होगी। कार्ड डिजिटल इंडिया को देखते हुए शुरू किया गया है। जल्द One Nation One Mobility Card की सुविधा पूरे देश में लागू हो जाएगी। देश के कई निजी तथा सरकारी बैंक यह कार्ड जारी कर रहे हैं।

The many advantages of a Common Mobility Card. #MetroRevolution pic.twitter.com/4AScFerm0j

- Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2020

वन नेशन वन राशन कार्ड कमेटी

वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड बनवाने के लिए अपने बैंक में संपर्क करना होगा। कार्ड केवल देश के 25 बैंक द्वारा ही बनाए जा रहे हैं। सरकार द्वारा इस कार्ड को बढ़ावा देने के लिए कैशबैक ऑफर भी दे रही हैं। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष नीलेकणी के नेतृत्व में सरकार द्वारा 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। मोबिलिटी कार्ड इन ही सुझाव को मध्य नजर रखते हुए शुरू किया गया है। कमेटी के द्वारा यह भी सुझाव प्रदान किया गया था कि इस कार्ड में दो तरह के फीचर्स होना चाहिए एक रेगुलर डेबिट कार्ड तथा दूसरा लोकल वॉलेट।

मेट्रो सुविधा वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड

मेट्रों शहरवासियों को अब टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े होकर समय बर्बाद करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वह व न नेशन वन मोबिलिटी कार्ड के जरिए बिना वक्त की बर्बाद किए सफर कर पाएंगे। सुविधा पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 2022 तक शुरू किए जाने की योजना है। यह ऑटोमेटिक किराया कलेक्शन सिस्टम होगा। यह सुविधा पूरे दिल्ली मेट्रो को कवर करेगी। यदि आप कार्ड का विदेशी यात्रा के दौरान मर्चेंट आउटलेट पर पेमेंट के लिए उपयोग करते है तो आपको 10% कैशबैक मिलेगा। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने NCMC Card को ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम (स्वागत) के साथ बनाया है।

वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड

इसे भी जरूर पढ़े : (रजिस्ट्रेशन) यूपी जन्म प्रमाण पत्र 2020: ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

NCMC Card लाभ तथा विशेषताएं

  • वन नेशन वन कार्ड एक इंटीग्रेटेड एक्सेस प्रदान करेगा जिससे कि मेट्रो यात्री टिकट का भुगतान करेंगे।
  • कार्ड के जरिए यात्रियों को लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। इससे समय की बचत होगी।
  • सुविधा से पारदर्शिता आएगी।
  • पिछले 18 महीने में 25 बैंकों द्वारा प्रदान किए गए रुपे कार्ड में वन नेशन वन कार्ड के फीचर्स होंगे।
  • कार्ड को पंच करने पर अकाउंट से रुपए कट जाएंगे।
  • सुविधा केवल मेट्रो ट्रेन तक ही सीमित नहीं है।
  • कार्ड का उपयोग यात्री एयरपोर्ट में या बसों के किराए का भुगतान करने के लिए भी कर सकते हैं।
  • यदि आप भी वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक में संपर्क करना होगा।
  • इस कार्ड को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार के कैशबैक भी प्रदान किए जा रहे हैं।
  • सरकार द्वारा 5 सदस्य कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी के द्वारा वन नेशन वन कार्ड आरंभ करने का सुझाव प्रदान किया गया था।
  • कार्ड पूरे देश की सरकारों द्वारा मान्य किया जाएगा।
  • इससे टोल पार्किंग से शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा तथा शॉपिंग मॉल मैं पेमेंट करने के लिए, एटीएम से नकदी निकालने के लिए इस कार्ड का उपयोग किया जा सकेगा।
  • यह कार्ड एटीएम कार्ड की तर्ज पर काम करेगा।
  • कार्ड की सुविधा पूरे दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 2022 तक आरंभ हो जाएगी

पात्रता तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।
  • आवेदक का बैंक में खाता होना चाहिए।
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान का प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर

वन नेशन वन मोबिलिटी कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपकों अपने बैंक में संपर्क करना होगा।
  • यहां से आपको One Nation One Mobility Card का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • अब आपको यह आवेदन फॉर्म अपनी बैंक में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप NCMC कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे।

इसे भी देखे : आयुष्मान सहकार योजना: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, (Sahakar Yojana) लाभ व उद्देश्य

Originally published at https://newsmug.in on December 30, 2020.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet

Write a response