New Traffic Rules In Hindi: सड़क सुरक्षा नियम, Motor Vehicle Act 2020

News Mug
3 min readOct 6, 2020

नए ट्रैफिक रूल्स । India New Traffic Rules In Hindi । New Motor Vehicle Act 2020 ।नए ट्रैफिक नियम की जानकारी हिंदी में

New Traffic Rules को 1 सितम्बर 2019 को पूरे भारत में एक समान लागू किया गया हैं. केंद्र सरकार द्वारा नई ट्रैफिक नियमों तथा जुर्माना/चालान (New traffic rules and fines / challans have been increased by the central government ) की राशि को बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद से मोटर व्हीकल एक्ट में कार्यान्वयन के बाद ट्रैफिक नियमो को तोड़ने पर वाहन चालकों को पूर्व की तुलना में अधिक जुर्माना राशि (For breaking traffic rules, drivers will have to pay a penalty several times earlier.) का भुगतान करना होगा. देश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए नए ट्रैफिक नियमों को सरकार ने लागू किया है.

भारत सरकार के नए यातायात नियम न्यू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 हैं. जिसके अनुसार Motor Vehicle Act 2020 के तहत गाड़ी बनाने वाली कंपनियों पर 500 करोड़ तक का जुर्माना लग सकता है. जैसे सामान्य (धारा-177 )और (नयी धारा -177 )के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पूर्व में 100 रुपए की जुर्माना राशि देनी पड़ती था, लेकिन राशि को 500 रुपए कर (Earlier, a fine of Rs 100 had to be paid but now Rs 100 was increased to Rs 500 ) दिया गया हैं. लेख के जरिए के माध्यम से New Traffic Rules के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे.

  • नए सुरक्षा नियम के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने पर 1 लाख रुपए का जुर्माना तय किया गया है. वहीं तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपए की जुर्माना राशि देना होगी.
  • सड़क सुरक्षा नियम के अंतर्गत यदि कोई नाबालिक के गाड़ी चलता हुआ पकड़ा गया तो संबंधित पर 25 हज़ार रुपए का जुर्माना होगा.इतना ही नहीं गाड़ी का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा. नाबालिक का ड्राइविंग लाइसेंस 25 वर्ष की आयु तक नहीं बन सकेगा.
  • New Traffic Rules के तहत गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन पर बात पर ,ट्रैफिक जम्प करने वालो को, गलत दिशा में ड्राइव करने वालो को ,खतरनाक ड्राइविंग करने वालों को और बेवजह ट्रैफिक जाम करने वालों भारी जुर्माना होगा.

मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन

साल 1989 मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन सरकार ने किया है. जिसे 1 अक्टूबर 2020 से लागू किया गया है. संशोधनों में कई सारें बदलाव किए गए हैं, उदाहरण के तौर पर भौतिक दस्तावेजों को हर जगह ले जाने की जरूरत नहीं है. सरकार का यह फैसला डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना है.

दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन

नई नियम के तहत भौतिक सत्यापन नहीं होगा. ट्रैफिक अधिकारी ड्राइविंग लाइसेंस को वेब पोर्टल के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर सकता हैं.

चालक तथा ट्रैफिक अधिकारी की जानकारी

पुलिस अधिकारी की पहचान भी पोर्टल में अपडेट रहेगी.

वाहन निरीक्षण

वाहन के निरीक्षण के बाद संबंधित का रिकॉर्ड पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा.

नए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत ई चालान

मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के अंतर्गत जुर्माना देने पर आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से सभी ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों के लिए ई चालान जारी किया जाएगा.

डिजी लॉकर तथा एम परिवहन

आप चाहे तो डिजी लॉकर या फिर एम परिवहन के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस को स्टोर कर सकते हैं.

मुख्या विशेषता न्यू ट्रैफिक रूल्स

New Traffic Rules List 2020

Originally published at https://newsmug.in on October 6, 2020.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet

Write a response