स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी (Realme) ने भारतीय युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए 21 सितंबर को नारजो सीरीज को भारतीय बाजार में उताराहै. नारजो सीरीज के तीन स्मार्टफोन युवाओं के लिए लॉन्च किए. स्मार्टफोन्स की विशेषता की बात करें तो इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर, फास्ट चार्जिग और बड़ी बैटरी दी गई हैं.
नई दिल्ली. भारतीय फोन बाजार को ध्यान में रखते हुए रियलमी (Realme) ने 21 सितंबर यानी सोमवार को नारजो सीरीज को लांच किया है. जिसके अंतर्गत भारतीय फोन बाजार में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए है. नारजो सीरीज में लेटेस्ट प्रोसेसर, फास्ट चार्जिग और बड़ी बैटरी लगी हैं.
खास बात यह है कि नारजो 20 प्रो सीरीज में शामिल है, फोन के फीचर में पावरफुल 65वॉट चार्जिग टेक्नोलॉजी को उपयोग में लाया गया है. नारजो 20 में गेमिंग हार्डवेयर दिया गया है. सबसे सस्ता नारजो 20ए भी लॉन्च कर दिया गयाहै. जिसमें 6.5 इंच स्क्रीन वाले नारजो 20 प्रो में मेडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर लगाया गया है. इतना ही नहीं 48एमपी एआई क्वॉड कैमरा सेटअप, 90हट्ज स्मूथ डिस्प्ले और 4500एमएएच की बैटरी लगाई गई है.
और पढ़ें : Royole FlexPai 2 लॉन्च, सैमसंग के गैलेक्सी Z फोल्ड 2 फोन को टक्कर, जानें कीमत?
स्मार्ट फोन 6जीबी-64जीबी और 8जीबी-128जीबी वेरिएंट्स में है उपलब्ध है. कीमतों की बात करें तो यह क्रमश: 14,999 तथा 16,999 रुपए हैं. स्मार्ट फोन को 25 सितम्बर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा. नारजो 20 में मेडियाटेक हेलियो जी95 प्रोसेसर दिया गया है. 48एमपी एआई ट्रिपल कैमरा सेटअप और 18 वॉट क्विक चार्जिग टेक्नोलॉजी को उपयोग में लाया गया है.
फोन 4जीबी-64जीबी और 4जीबी-128जीबी वेरिएंट्स में मौजूद है. जिसकी कीमत क्रमश: 10,999 तथा 11,999 रुपए हैं. यह स्मार्टफोन 28 सितम्बर से भारतीस बाजार में ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा. नारजो 20ए में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर लगाया गया है. 5000एमएएच की बैटरी है. इतना ही नहीं फोन में 12एमपी का ट्रिपल एआई कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Mercedes Benz ने लॉन्च किया GLE 53 AMG 4MATIC Plus Coupe
फोन 3जीबी-32जीबी और 4जीबी-64जीबी वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. कीमत की बात करें तो 8499 से लेकर 9499 रुपए में ग्राहकों को मिल सकेगा. 30 सितम्बर से बाजार में उपलब्ध होगा.डिवाइस रियलमी डॉट कॉम, फ्लिपकार्ट डॉट कॉम और ऑफलाइन स्टोर्स से ग्राहक खरीद सकते हैं.
Originally published at https://newsmug.in on September 24, 2020.