Royole FlexPai 2 लॉन्च, सैमसंग के गैलेक्सी Z फोल्ड 2 फोन को टक्कर, जानें कीमत?
दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Royole ने 2020 का नया फोल्डेबल फोन Royole FlexPai2 मार्केट में लॉन्च कर दिया है.
नई दिल्ली. दुनिया में पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Royole ने साल 2020 का नया फोल्डेबल फोन Royole FlexPai2 मार्केट में उतारा है. फोल्डेबल स्मार्टफोन साल 2018 में लॉन्च हुए FlexPai का सक्सेसर बताया जा रहा है. खास बात यह है कि Royole ने इसमें 5G नेटवर्क सपोर्ट दिया है.
मालूम हो कि अस्तिव खो चुकी Royole कंपनी साल 2012 में वजूद में आई थी. जिसके बाद दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन बनाया था. Royole FlexPai2 में 3rd जेनेरेशन Cicada विंग फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले है, जो स्टेपलेस 3S हिंज के साथ है.
खास बात है कि इसे जीरो गैप के साथ फोल्ड किया जा सकता है. ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए FlexPai2 स्मार्टफोन की मोटाई 40 फीसदी तक कम कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: Mercedes Benz ने लॉन्च किया GLE 53 AMG 4MATIC Plus Coupe
डिस्प्ले
Royole FlexPai2 स्मार्टफोन में अनफोल्ड डिस्प्ले 7.8 का इंच है, जो अब तक का सबसे बड़ा फोल्डेबल स्मार्टफोन डिस्प्ले है. रिजॉल्युशन की बात करें तो इसमें 1920×1440 पिक्सल है. फोल्ड करने पर प्राइमरी डिस्प्ले 5.5 इंच और सेकेंडरी डिस्प्ले 5.4 इंच तक हो जाएगा. Royole FlexPai2 फोन को 8GB रैम +12GB, 8GB+ 256GB, 8GB+ 512GB स्टोरेज के साथ बाजार में ग्राहकों के लिए उतारा गया है.
कैमरा
Royole FlexPai2 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा है. इसके अलावा 16MP + 8MP +32MP के तीन और सेंसर हैं. इसी 3 कलर्स के साथ लांच किया गया है, जिनमें सनराइज गोल्ड, मिडनाइट ब्लैक और कॉस्मिक ग्रे कलर है. Royole FlexPai2 की बैटरी 4450mAh की है.
यह भी पढ़ें: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी:मध्य प्रदेश में जल्द भरे जाएंगे 30 हजार सरकारी पद कीमत
Royole FlexPai2 स्मार्ट फोन की कीमत जानकर चौकिएगा मत इसकी कीमत की बात करें 9988 युआन यानी करीब 1,08,305 रुपए रखी गई है. इस फोन की यदि किसी और अन्य फोल्डेबल फोन से कम्पेयर किया जाए तो सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 2 से बेहद ही कम दाम का है. गैलेक्सी Z फोल्ड 2 फोन की कीमत 1,48,300 रुपए है. यदि आप Royole FlexPai2 स्मार्ट फोन बुक करना चाहते है तो फिलहाल चीन में प्री-बुकिंग के लिए फोन उपलब्ध है.
Originally published at https://newsmug.in on September 24, 2020.