मेरे दिल ने जब भी दुआ माँगी है,
तुझे माँगा है तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के दुनिया को रश्क आये,
तेरे प्यार करने की वो अदा माँगी है.कुछ यूँ तुम मोहब्बत का आगाज़ कर दो,
मेरी ज़िन्दगी में प्यार का एहसास भर दो,
छुप-छुप के देखा करो दूर से हमें,
गुजरो करीब से और नजर-अंदाज़ कर दो.जान है मुझे ज़िंदगीं से प्यारी,
जान के लिए कर दू कुर्बान यारी,
उसके लिए छोड़ दू यारी तुम्हारी,
पर तुमसे क्या छुपाना तुम ही तो हो जान हमारी.पाने से खोने का मज़ा कुछ और है,
बंद आँखों से सोने का मज़ा कुछ और है,
आँसू बने लफ़ज़ और लफ़ज़ बनी जुबा,
इस ग़ज़ल में किसी के होने का मज़ा कुछ और है.
Sad wallpaper with quotes in Hindi
sad boy wallpaper with quotes in hindi
sad girl hd wallpaper with quotes in hindi
We love life, not because we are used to living but because we are used to loving. ~ Friedrich Nietzsche
पहले इश्क़,
फिर दर्द,
फिर बेहद नफरत,
बड़ी तरकीब से तबाह…..
किया तुमने मुझको!!
sad girl wallpaper with quotes in hindi
तेरी रजा रहे और तू ही तू रहे,
बाकी न मैं रहूँ न मेरी आरजू रहे,
जब तक कि तन में जान रगों मे लहू रहे,
बस तेरा हो जिक्र या तेरी जुस्तजू रहे.ये आरज़ू थी के ऐसा भी कुछ हुआ होता,
मेरी कमी ने तुझे भी रुला दिया होता,
मै लौट आती तेरे पास एक लम्हे में,
तेरे लबों ने मेरा नाम तो लिया होता.
sad love wallpaper quotes in hindi
sad quotes wallpaper in hindi
sad wallpaper hd with quotes in hindi
sad wallpaper with quotes in hindi download

सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है,
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है..जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर..ज़िन्दगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या माँगू,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ माँगू..काश तुम भी हो जाओ तुम्हारी यादों की तरह,
ना वक़्त देखो, ना बहाना, बस चले आओ..माना कि दूरियां कुछ बढ़ सी गयी हैं लेकिन,
तेरे हिस्से का वक्त तन्हा ही गुजरता हैं..लडका हूँ ☺कोई ✏️पेंसिल❌ नहीं जो👭
सभी पर 😘लाइन ➖मारूगा
मे सिर्फ ✌दो लोगों से 👨❤️💋👨piyar करता हूँ
एक तो जिन्होंने मुझे🙇जन्म दिया हैं
और दूसरी
😇वो pagli 👰जिसने मेरे लिए😉जन्म लिया है??
💞💞💞💞💞❤ ज़रूरी नहीं है
.. इश्क में
… बांहों के सहारे ही मिले,
किसी को जी भर के
… ……महसूस करना
भी मोहब्बत है !¡ ❤
Originally published at https://newsmug.in on November 15, 2020.