अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्लोगन International women’s day Quotes in hindi

News Mug
3 min readFeb 17, 2021

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्लोगन International women’s day Quotes in hindi International women’s day quotes image भी download कर सकते है.

International women’s day 2021 Slogan in Hindi : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस औरतों की ईच्छा शक्ति, चिंतन, समाज में आए परिवर्तन करने का आह्वान, महिलाओं द्वारा साहस और दृढ़ संकल्प के कार्यों का जश्न मनाने का दिन होता है, ऐसी महिलाये जिन्होंने अपने देश और समाज के इतिहास में असाधारण कार्य कर अपने परिवार का नाम गौरवाविंत किया है, उनके लिए यह दिन खास होता है. माना कि दुनिया ने चांद पर जीवन खोजने की ओर कदम बढ़ा चुकी है, लेकिन अभी तक किसी भी देश ने Gender Equality हासिल नहीं की है.

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को पूरी दुनिया में 8 मार्च को उत्साह पूर्वक मनाया जाता है. राजनीतिक, समुदाय और बिज़नस लीडर्स, प्रमुख शिक्षकों, उद्यमियों और टेलीविजन हस्तियों सहित विभिन्न महिलाओं को आम तौर पर इस दिन के विभिन्न कार्यक्रमों में बोलने के लिए खास तौर पर बतौर अतिथि आमंत्रित किया जाता है, ताकि उनसे प्रेरणा लेकर दूसरी महिलाए प्रोत्साहित हो सके. और अपनी बेहतरी की दिशा में आगे बढ़कर समाज में सामने आएं.

इसी प्रोत्साहन और International women’s day को बढ़ावा देने के लिए हम भी आपके लिए लाएं है International women’s day quotes या आप इन्हें International women’s day slogans जो आपको hindi भाषा में मिलेंगे है.

क्यों त्याग करे नारी केवल, क्यों नर दिखलाए झूठा बल, नारी जो जिद पर आ जाए, अबला से चंडी बन जाए, उस पर न करो कोई अत्याचार, तभी सुखी रहेगा घर-परिवार. महिला दिवस की शुभकामनाएं

मुस्कुराकर, दर्द भूलकर, रिश्तों में बंद थी दुनिया सारी,
हर पग को रोशन करने वाली, वो शक्ति है एक नारी
महिला दिवस की शुभकामनाएं-अज्ञात

Women’s day quotes by famous personalities

पुरुष अपने भाग्य को नियंत्रित नहीं कर सकते, लेकिन उसके जीवन में मौजूद औरत अपनी खूबियों से उसके लिए भाग्य का निर्माण कर सकती है. — कार्ल मार्क्स

मैं किसी समुदाय की प्रगति उस समुदाय में की गई महिलाओं की प्रगति से मापता हूं- बाबा भीम साहब आंबेडकर

एक आदमी को पढ़ाओगे तो केवल एक व्यक्ति ही शिक्षित होगा, एक औरत को पढ़ाओगे तो पूरा परिवार शिक्षित होगा. महात्मा गांधी

‘एक रानी की तरह सोचे, एक रानी जिसे असफलता से कोई डर न हो, जिसके लिए असफलता सफलता की पहली सीढ़ी हो.’- ओपरा विन्फ्रे

यदि कहीं कठोर अत्याचार और दुर्व्यहार के बदले में भी स्नेह और प्रेम हो सकता है, तो वह स्त्रियों में हो सकता है. — शरतचन्द्र

Women’s day empowering quotes

आंचल में ममता लिए हुए, नैनों से आंसू पिए हुए, सौंप दे जो पूरा जीवन, फिर क्यों आहत हो उसका मन. महिला दिवस की शुभकामनाएं

बेटी-बहु कभी मां बनकर, सबके ही सुख-दुख को सहकर, अपने सब फर्ज निभाती है, तभी तो नारी कहलाती है। -अज्ञात

अपने आप से कहें कि : मैं कर सकती हूं,

मैं प्रण लेती हूं…. मैं फिर से सभी को इस दिन की शुभकामनाएं देती हूं।

नारी तुम प्रेम हो, आस्था हो, विश्वास हो, टूटी हुई उम्मीदों की एकमात्र आस हो, हर जन का तुम्हीं तो आधार हो, नफ़रत की दुनिया में मात्र तुम्हीं प्यार हो, उठो अपने अस्तित्त्व को संभालो, केवल एक दिन ही नहीं

women’s day slogans 2021

आंचल में ममता लिए हुए
नैनों से आंसु पिए हुए
सौंप दे जो पूरा जीवन
फिर क्यों आहत हो उसका मन
Happy women’s day 2021-अज्ञात

पग-पग पर उसको समाज से ‘स्त्रीत्व’ का शापित परिणाम मिला,
जो जन्मा उसके गर्भ से उसमें भी ‘पुरुषत्व’ का अभिमान मिला.

“हे कलयुग की सबला नारी, फिर आयी है तेरी बारी। देखने तेरे अलौकिक रूप को, ये संसार अधीर खड़ा है। दिखा अपना अदम्य साहस, दानव महिषासुर फिर तेरे पीछे पड़ा है। छोड़ दे अब यह मोह माया, मिटा दे यह घनघोर निशा, पलट दे इस जग की काया।।

Originally published at https://newsmug.in on February 17, 2021.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet

Write a response

More from News Mug