आधार कार्ड किसके नाम से है कैसे पता करे? aadhar card kiske naam se hai

News Mug
5 min readFeb 25, 2021

--

दोस्तों यदि आप भी ऑनलाइन घर बैठे जानना चाहते हैं कि आधार कार्ड किसके नाम से है? तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंचे हैं. क्योंकि यहां आपको आधार कार्ड किसके नाम से है? जानने का सबसे आसान तरीका बताया जाएगा.

आपके आधार कार्ड में नाम सही है या नहीं? यह चेक करना चाहते हैं या फिर अगर आपने किसी आधार कार्ड में अपना नाम Update करवाया है, ऐसे में आपको जरुर से अपने नाम को आधार कार्ड में जांच करना होगा. जिससे की आपकों पता चल सकेगा कि, आपका नाम Update हुआ है या नहीं इसकी जानकारी आप बेहद ही सरल तरीके से ऑनलाइन जांच कर सकते हैं.

जानकारी हम आपकों बता दें कि, आमदिनों में 7 से 15 दिनों के भीतर ही आधार अपडेट हो जाता है. यदि आपके आधार कार्ड में नाम बदले हुए 15 दिन से अधिक का समय हो गया है तो फिर केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI पर आपकों कार्ड के संदर्भ में अपडेट को Online चेक करना होगा. UIDAI के जरिए आप दो मिनट से भी कम समय में आप आपके नाम का पता लगा सकते हैं. चलिए आज हम लेख के जरिए आपकों “ आधार कार्ड किसके नाम पर है कैसे पता करे “ में विस्तार से जानकारी देंगे.

आधार कार्ड में नाम पता करने के लिए किन जरुरी चीज़ों की जरुरत होती है?

आधार कार्ड अपडेट करवाने के बाद नाम चेक करने के लिए जरूरी चीजें

  • एक मोबाइल या कोई दूसरा device जैसे की Computer या Laptop
  • Enrollment ID

Enrollment ID से आधार कार्ड किसके नाम पर है पता करें

इसके अंतर्गत हम यह जानेंगे की कैसे आप केवल Enrollment Id के जरिये आधार card में नाम देख सकते हैं.

1. सबसे पहले आपकों केंद्र सरकार की uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.

2. जिसके बाद आपको My AADHAR के टैब पर Check Aadhar Status का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.

3. आधार कार्ड सेंटर द्वारा अपडेट करवाते समय आपको एक रिसिप्ट दी गई होगी जिसमें 14 अंकों की Enrollment id लिखी होती है. 14 digit के enrollment ID को डालें और साथ ही उस रिसिप्ट में दिए Date & Time को भी select करें.

4. अब आपकों की ओर दिए गएCaptcha को सही-सही fill करना होगा.

5. जिसके बाद check status के बटन पर क्लिक करना होगा.

6. क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर आधार कार्ड होल्डर का नाम Show हो जाएगा. ताे दोस्तों इस तरह आप आसानी से पता कर सकते हैं कि आधार कार्ड में नाम Update हुआ है या नहीं.

आधार कार्ड में नाम कैसे चेक करें?

दोस्तों यदि आपका पूर्व से ही आधार कार्ड बन चुका है और यदि आप चेक करना चाहते हैं आधार कार्ड में आपका पूरा नाम सही है या नहीं? इसके लिए आपको नीचे हमारे द्वारा बताए गए कुछ steps को फॉलो करना होगा.

1. सबसे पहले आपकों UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट को अपने मोबाइल या कम्युटर में ओपन करना होगा.

2. जिसके बाद आधार कार्ड डाउनलोड पेज पर जाना होगा. https://eaadhaar.uidai.gov.in

3. इस पेज पर पहुंचने के बाद i have Aadhar Number के ऑप्शन का चयन (select) करें.

4. जिसके बाद आपकों अपने आधार कार्ड में दी गई 12 अंकों की Digit को दर्ज करना होगा.

5. अब आप नीचे दिए Captcha को ध्यानपूर्वक देख कर सही-सही भरें.

6. अब अंत में जाकर Send OTP के बटन पर क्लिक करें.

7. कार्ड पर रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को डाले.

8. जिसके बाद स्क्रीन पर सर्वे में कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे, उनमें से किसी भी ऑप्शन को Select करें.

9. और अंत में जाकर Verify Download के बटन पर क्लिक करें.

10. क्लिक करने के बाद आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल या कम्युटर में पीडीएफ फार्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.

आधार कार्ड डाउनलोड होने के बाद इस फाइल को ओपन करें और आपसे एक पासवर्ड पूछा जाएगा यह पासवर्ड आपके नाम के 4 characters और डेट ऑफ बर्थ के आधार पर कम्युटर द्वारा जनरेट होता है.

जैसे अगर आपका नाम है Himanshu और डेट ऑफ बर्थ आपकी 1962 है तो पासवर्ड होगा HIMA1962

जैसे ही पासवर्ड डालकर आप इसे ओपन करने का प्रयास करेंगे तो आपके आधार कार्ड की पूरी जानकरी आपके सामने दिखाई देगी. जिसमें आपका नाम आधार कार्ड एड्रेस इत्यादि स्क्रीन पर दिखाई देगा. तो मित्रों यह था तरीका आधार कार्ड को डाउनलोड करने का.

आधार कार्ड में Enrollment Slip खो जाए तो क्या करें?

दोस्तों अक्सर देखने में आता है कि कई लोगों की आधार कार्ड Enrollment Slip खाे जाती है, यदि आपने हाल ही में कार्ड बनवाया है या फिर उसमें किसी भी प्रकार कोई परिवर्तन करवाया है, तो फिर आप इस स्लिप में दी हुई Enrollment ID से अपडेट हुई सभी प्रकार के बदलाव को चेक कर सकते हैं?

लेकिन यदि आपकी आधार कार्ड Enrollment Slip खो गई है तो आप घबराएं नहीं, हमारे द्वारा लेख के जरिए नीचे कुछ Steps बताएं रहे हैं जिससे आप उस इनरोलमेंट नंबर को दोबारा आप पता कर सकते हैं.

सबसे पहले आपकों भारत शासन की UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा.

1. जिसके बाद My Aadhar के बटन पर टैब कर Retrive Lost UID/EID के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

2. जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें दो विकल्प आएंगे आधार नंबर और इनरोलमेंट ID तो यहां पर आप Enrollment ID को सेलेक्ट करना होगा.

3. जिसके आपकों यहां पर अपना पूरा नाम डालना होगा.

4. अब आप अपना मोबाइल या ईमेल Enter करें.

5. और सबसे नीचे Captcha वेरीफिकेशन के ऑप्शन में Captcha Code को डालकर Send OTP के बटन पर क्लिक करें..

6. अब अगले चरण में आपके मोबाइल या ईमेल पर जो OTP आया है उस OTP को Enter कर वेरीफाई करें.

7. बस इतना करते ही वेरिफिकेशन पूर्ण हो जाएगी. और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर आपको इनरोलमेंट आईडी मिल जाएगी.

दोस्तों इनरोमेंट आईडी का उपयोग कर आप दोबारा आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. या फिर आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर आधार कार्ड में से अपना नाम चेक कर सकते हैं.

URN नंबर से आधार कार्ड में अपना नाम चेक कैसे करे?

आधार कार्ड अपडेट करवाने के बाद आप जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाते हैं. 14 नंबर का URN नंबर आपको भेजा जाता है जिसके जरिए आप आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं? आधार का स्टेटस जान सकते हैं.

1. सबसे पहले आप UIDAI वेबसाइट पर जाएं.

2. जिसके बाद आप अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें.

3. नीचे वाले कॉलम में 14 अंकों का URN नंबर डालें.

4. कैपचा को सही सही (Captcha) भरें.

5. जिसके बाद अंत में Check status के बटन पर क्लिक करें

6. आधार कार्ड का स्टेटस show हो जाएगा जिसमें आप अपना नाम तथा अन्य जानकारियां देख सकते हैं.

लेटेस्ट नागदा न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Originally published at https://newsmug.in on February 25, 2021.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

--

--

No responses yet

Write a response