उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की निकली बंपर वैकेंसी ? जानें कहां-कहां हैं जगह खाली

News Mug
3 min readFeb 27, 2024

ICDS आंगनबाड़ी सुपरवाइजर उत्तर प्रदेश भर्ती 2024 : ICDS के तहत UP में Anganwadi सुपरवाइजर व सहायिकाओं की भर्ती की जा रही है. इसके यूपी आंगनवाड़ी फॉर्म 2024 (Online Form) विज्ञापनआगरा, अम्बेडकर नगर, अमेठी, फिरोजाबाद, हाथरस, सहारनपुर & अयोध्या (फैजाबाद) जिलों के लिए राज्य सरकार द्वारा विज्ञापन जारी किए गए हैं.

Anganwadi Bharti 2024 Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश सरकार बाल विकास सेवा लखनऊ के अंतर्गत हेल्पर और आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती उत्तर प्रदेश 2024 पदों की Bharti करने जा रही है.

खास बात यह है कि, CDS UP Anganwadi Vacancy प्रक्रिया 10 साल बाद होने जा रही है. उत्तर प्रदेश के स्थाई निवासी पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए नौकरी करने का यह लाभप्रद अवसर हैं.

आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भर्ती 2024 उत्तर प्रदेश

News : 53000 आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की भर्ती के लिए आगरा, अम्बेडकर नगर, अमेठी, फिरोजाबाद, हाथरस, सहारनपुर & अयोध्या (फैजाबाद) जिलों के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रकिया शुरू कर दी गई, राज्य सरकार ने नए सिर से निर्धारित की चयन प्रक्रिया, आइए लेख के जरिए देखते हैं क्या होगी इसकी संपूर्ण प्रकिया विस्तार में.

जिला / ब्लॉक / ग्राम सभा / वार्ड वार आँगनबाड़ी रिक्तियों को खोजें आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका आवेदन पद के लिए इस आवेदन प्रक्रिया से होकर गुजरें.

  • किसी भी प्रश्न या सहायता के लिये संपर्क करें।
  • टोल फ्री नम्बर: — 1800 180 5500
  • ई-मेल आई डी. icdsaww1234@gmail.com

विशेष : सभी जिलों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि अलग अलग है , कृपया अपने जिलों का विज्ञापन देखें।

शैक्षिक योग्यता-

  • आँगनबाड़ी कार्यकर्ता -10वी पास उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र होंगे.
  • मिनी आँगनबाड़ी कार्यकर्ता -10वी पास उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र होंगे.
  • आँगनबाड़ी हेल्पर -5वी पास उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र होंगे.

उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ की सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सुपरवाइजर, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 53 हजार से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया पर मुहर लगाकर युवा युवक-युवतियों के चेहरों में नई चमक ला दी है.

उत्तर प्रदेश सरकार Anganwadi Bharti UP के लिए जल्द ही विज्ञापन अधिसूचना जारी करेगी. इच्छुक अभ्यार्थी या उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर संपूर्ण जानकारी पढ़ने के बाद आगामी यूपी आंगनवाड़ी रिक्ति 2024 में ऑनलाइन मोड UP Anganwadi Online form से आवेदन कर सकती हैं.

आंगनबाड़ी भर्ती 2024 उत्तर प्रदेश ऑनलाइन फॉर्म

आंगनवाड़ी वेबसाइट उत्तर प्रदेश — http://icdsupweb.org/hindi/

यूपी सरकार ने नए सिरे से निर्धारित की चयन प्रक्रिया, देखें क्या होगी प्रकिया

यूपी आंगनवाड़ी नौकरियां 2024 के संबंध में सभी आवश्यक चीजें जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमाएं पा सकते हैं। वेतनमान, चयन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियां और अन्य नियम नीचे दिए गए हैं…

  • Anganwadi कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर व सहायिकाओं के सैकड़ों पदों पर भर्तियां.
  • नियुक्ति मेरिट सूची के आधार पर होगी.
  • पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल निर्धारित की गई है.
  • सरकार इन भर्तियों में आरक्षण भी लागू करेगी.
  • विशेष बात यह है कि, भर्तियां 10 साल बाद होने जा रही हैं.
  • DM की अध्यक्षता में समिति आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का चयन करेंगी.
  • जिला कार्यक्रम अधिकारी इनके नियुक्ति अधिकारी होंगे.

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के नाम जहां आंगनबाड़ी सुपरवाइजर भर्ती होनी हैं

ध्यान देने योग्य बात : इच्छुक उम्मीद्वार आंगनवाड़ी सुपरवाइजर भर्ती UP 2023 जॉब्स (anganwadi supervisor vacancy in up) अप्लाई करने से पहले जरूरी है कि फुल नोटिफिकेशन / विज्ञापन पढ़ लें. कारण पूरी जानकारी के बाद आवेदन किए जाने पर आपकों जॉब मिलने या ना मिलने का पता चल सकेगा.

विशेष — दोस्तों आप सभी से निवेदन है कि इस जॉब लिंक Anganwadi Bharti 2023 Uttar Pradesh को अपने दोस्तों को वाट्स एप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल प्लेटफार्म पर अधिक से अधिक शेयर करें और उनको भी सरकारी रोजगार पाने में उनकी मदद करें.

उत्तर : ₹12,000/- (Per Month)

Originally published at https://newsmug.in on February 27, 2024.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet

Write a response

More from News Mug