एड्स डे पर शायरी। Aids Day Par Shayari, Slogans in Hindi

News Mug
2 min readNov 28, 2020

पूरी दुनिया में हर साल 1 दिसम्बर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है, साल (2020) में भी नई थीम के आधार पर मनाया जाएगा. लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते किसी प्रकार के सामूहिक आयोजन नहीं हो सकेंगे। वर्ल्ड एड्स डे मनाए जाने की शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि जो लोग इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे है उन्हें इस बीमारी से लड़ने का उत्साह मिल सके. इसी जागरूकता को बढ़ाने के लिए हम लाए है एड्स डे पर शायरी | Aids Day par Shayari, Slogans in Hindi

एड्स सस्ते सामान की तरह है … यह हमेशा तुम्हारे साथ रहता है

छुआछूत से मेरा देश कुछ उभर ही रहा था की उसे एड्स की बीमारी ने फिर से जकड लिया

भेदभाव नहीं है उपचार,
एड्स पीड़ितों को बाँटें प्यार।

न पूछ खैरियत भीतर जख्मो का हाल बुरा है न दोस्त एड्स नहीं मुझे इश्क़ में गम हुआ है

Aids Day Par Shayari In Hindi

एड्स के बिना एक सुंदर दुनिया के लिए अपनी आवाज़ का प्रयोग करें

कुलीन और मलिन में क्या रह गया फर्क पश्चात सभ्यता से हो गया बेडा गर्क

छुआछूत से मेरा देश कुछ उभर ही रहा था
की उसे एड्स की बीमारी ने फिर से जकड लिया

एचआईवी को अपना सबसे बुरा दुश्मन बनने दो।
एचआईवी /एड्स से लड़ो अपना जीवन न खोएं, एचआईवी से दूर रहे

एड्स से लड़ने के उपाय अपनाओ, इस बीमारी को दूर भगाओ।

Aids Day Slogan 2020

हर दिन सुरक्षा दिन, सुरक्षा को अवकाश नहीं.
आपकी सुरक्षा, आपके परिवार की सुरक्षा

एड्स के बारे में जानिए और दूसरो को भी बताइए कि एड्स मरीजो से नफरत न करें,
क्योंकि एड्स छूने से बात करने से साथ खाना खाने से नहीं फैलता

एड्स रोगी की सुई से बचो आज से जागरूक बनो

सही जागरूकता और जानकारी से,
बच सकते है आप एड्स की बीमारी से

World Aids Day Quotes in English

If you judge people you have no time to love them.

If you have much, give of your wealth; if you have little, give of your heart. Happy AIDS day.

AIDS is an absolutely tragic disease. The argument about AIDS’ being some kind of divine retribution is crap

I know one man who was impotent who gave AIDS to his wife and the only thing they did was kiss.

: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Newsmug App NEWSMUG ऐप

Originally published at https://newsmug.in on November 28, 2020.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet