दोस्तों फेसबुक के बाद Instagram युवाओं द्वारा सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म है. फिलहाल सभी इसका उपयोग मोबाइल फोन में ही करते है. लेख के जरिए आज हम सीखेंगे लैपटॉप या कंप्यूटर से Instagram पर फोटो या विडियो अपलोड कैसे किया जाता है. इसके लिए आपके पास Instagram अकाउंट होना बेहद ही जरूरी है. हमारे द्वारा बताए गए ट्रिक का उपयोग कर आप कर कंप्यूटर से ही फोटो या विडियो को Instagram पर डाल सकते हैं.
स्टेप 1. सबसे पहले आपको Google Chrome ब्राउज़र को ओपन करना है और Instagram.com पर जाना है
स्टेप 2. आब आपको ब्राउज़र ओपन करके अपने कीबोर्ड से Ctrl+Shift+I बटन को एक साथ प्रेस करना है, या फिर ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक करके More tools पर क्लिक करके Developer tools पर क्लिक करना है।

स्टेप 3. अब आपको अपने कीबोर्ड से Ctrl+Shift+M को प्रेस करना है या फिर निचे फोटो की तरह जो मोबाइल आइकॉन दिख रहा है उस पर क्लिक करे।
स्टेप 4. अब पेज को एक बाद reload करे उसके बाद चेक करे आपको मोबाइल फ़ोन की तरह अपलोड बटन देखने को मिल जायेगा।

स्टेप 5. अब इसी बटन पर क्लिक करके फोटो, वीडियो अपलोड करे।
Originally published at https://newsmug.in on October 30, 2020.