कुर्ती के गले के 15 सिम्पल स्टाइलिश डिजाइन । 15 Simple Stylish Designs for Kurti Neck

कुर्ती के गले के 15 सिम्पल स्टाइलिश डिजाइन । 15 Simple Stylish Designs for Kurti Neck
एक खूबसूरत कुर्ती का सबसे अहम भाग होता है उसके Stylish Designs for Kurti Neck. कुर्ती के बाकी हिस्सों के मुक़ाबले ज्यादा लोगों का ध्यान आपके कुर्ती के ऊपरी हिस्से पर जाता है. अब कुर्ती के सबसे ऊपर भाग में क्या होता है — कुर्ती के गले का डिजाइन. इसलिए अगर आप कुर्ती सिलवा रही हैं तो ये 15 नए डिजाइन आपकी प्रेरणा बन सकते हैं.
1. सिम्पल व-नेक डिजाइन
आपको सिम्पल और सोबर कुर्तियाँ पसंद हैं तो गले का यह डिजाइन आप चुन सकती हैं. यहाँ फोटो में लाल रंग की कुर्ती है, पर यह डिजाइन किसी भी प्लेन कुर्ती पर अच्छा जँचेगा. दो रंगों वाली, चेक या स्ट्राइप वाली कुर्ती पर भी यह उम्दा जँचेगा.

2. बो-नेक
Kurti के गले का यह डिजाइन पुरुषों के बो टाई से प्रेरित है. यदि चाहें तो बो की बजाय कोई दूसरे तरह का नोट (knot) भी बांध सकती हैं. एक सिम्पल आइडिया : यदि Kurti का बेस कलर सफ़ेद है, तो आप ये नोट किसी Contrasting रंग का बनवा लें। बेहद अच्छा लगेगा.

3. Golden Button

4. Mens Chinese collar collar shirt inspired design

5. Elegant Neck Design

6. Double-necked style

7. गोल गला और वी का मिश्रण

8. चोकर नेक

9. कुर्ती के गले का एक डिजाइनर अंदाज़
Party wear के लिए Kurti बनवा रही हैं, तो यह डिजाइनर गला शानदार चॉइस रहेगी. हर तरह के रंग पर अच्छी लगेगी ये डिजाइन। लाल के अलावा आप ब्लैक कलर आराम से चुन सकती हैं.

10. Simple and Stylish

11. स्टाइलिश, पर इतना सिम्पल नहीं!

12. Another neck design in V-Neck

13. शर्ट स्टाइल कुर्ती के गले का डिजाइन

14. और एक सिम्पल वी-नेक डिजाइन

15. फॉर्मल लूक के लिए चुने यह डिजाइन
यदि आप Formal look के लिए एक Kurti or Salwar Suit रहीं हैं, तो गले का यह Design एक अच्छी चॉइस रहेगी। प्लास्टिक या और किसी चीज़ की बजाय लकड़ी का बटन एक सिम्पल और शौम्य लूक देता है. दफ्तर में पहनने के लिए आप व्हाइट, ऑफ-व्हाइट, लाइम ग्रीन और हल्के पीले रंगों की Fabric चुनें.

इसे भी पढ़े :
Originally published at https://newsmug.in on May 18, 2021.