कृषि उड़ान योजना: ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण प्रक्रिया (Krishi Udan Yojana)

News Mug
3 min readOct 4, 2020

Krishi Udan Yojana Online Apply | किसान कृषि उड़ान योजना एप्लीकेशन फॉर्म | किसान उड़ान स्कीम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | PM Krishi Udan Yojana In Hindi

कृषि उड़ान योजना को शुरू करने की घोषणा केंद्रीय वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2020–21 को प्रस्तुत करने के दौरान कही थी। इसके तहत किसानो को कृषि उत्पादों के परिवहन में सहायता (Farmers will be assisted in transportation of agricultural products ) दी जानी है। कृषि उड़ान योजना 2020 के अंतर्गत भारतवर्ष के किसानों की उपज को विशेष हवाई विमानों से एक स्थान से दूसरे स्थान पर तय समय में (Farmers’ crops will be transported from one place to another through special airplanes on time.) भेजा जाना सुनिश्चित किया गया हैं। इसका सीधा कारण किसानों की उपज को बजार में सही समय पर पहुंचाने में मदद करना है।किसानो को फसल के अच्छे दाम मिले।

Krishi Udan Yojana 2020

मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020 -21 पेश करते हुए कहा है बताया था कि, इंटरनेशनल, नेशनल रूट पर और नागरिक उड्डन मंत्रालय की सहायता से शुरू (This scheme will be started on the international, national route and with the help of the Ministry of Civil Aviation ) होगी। Krishi Udan Yojana 2020 के अंतर्गत, केंद्र, राज्य सरकारों और हवाई अड्डे के संचालकों से रियायत के तौर पर वित्तीय प्रोत्साहन चुनिंदा एयरलाइंस को दिया जाएगा। जिसके तहत दूध ,मछली ,मास आदि अन्य जल्द खराब होने वाले उत्पादों को बाय एयर बाजार भेजा जाएगा। चलिए लेख के जरिए हम आपकों योजना के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Key Point of Krishi Udaan Yojana 2020

योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिसके बाद कृषि उड़ान योजना सरकार से एयरलाइनों को प्रोत्साहन आकर्षित करेगी। योजना के तहत उड़ानों में कम से कम आधी सीटें सब्सिडी वाले किराए पर(At least half the seats in the flights will be given on subsidized fare ) देंगे। हिस्सा लेने वाले किसान एक निश्चित मात्रा में व्यवहार्यता गैप फंडिंग (वीजीएफ) का लाभ ले सकेंगे। वीजीएफ धनराशि में राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों साझा करेंगी।

PM Kisan Krishi Udaan Scheme 2020 का उद्देश्य

  • योजना का उद्देश्य किसानो की आय को दोगुना करना है।
  • PM Kisan Krishi Udaan Scheme 2020 के तहत किसानों की उत्पादों को सीधे बाजार में उपयोग के लिए भेजा जाना है।
  • कृषि उड़ान योजना 2020 के तहत न केवल देश में किसानो की फसलों को भेजा जाएगा बल्कि विदेशों में भी किसानो की उपज जा सकेगी।

Krishi Udan Yojana की पात्रता और दस्तावेज

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक मूल रुप से किसान हो।
  • आधार कार्ड।
  • खेती संबंधित दस्तावेज।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • राशन कार्ड।
  • मोबाइल नंबर।
  • इच्छुक किसान नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।
  • कृषि विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।वेबसाइट पर जाने के बाद सामने होम पेज खुलेगा।
  • होम पेज पर ऑनलाइन आवेदनका ऑप्शन दिखेगा। ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • विकल्प पर क्लिक करे, सामने अगला पेज खुलेगा।
  • यहां पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखेगा। मांग की गई सभी जानकारी जैसे नाम , आधार नंबर आदि भरनी होगी |
  • जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा होगा।

पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • लॉगइन पेज खुलेगा।आपको अपना यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • लॉगिन के लिंक पर क्लिक करना होगा।

बिहार वोटर लिस्ट 2020: Bihar Voter List, डाउनलोड मतदाता सूची विथ फोटो

Originally published at https://newsmug.in on October 4, 2020.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet

Write a response