गर्मियों में ट्राइ करें मैंगो रसगुल्ला Mango Rasgulla Recipe की पूरी विधि

हेल्लो दोस्तों गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में बाजार में जल्द ही फलों का राजा आम आने लगेंगे. आम सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है. गर्मी भगाने के लिए हर घरों में आम का रस और आम का पाना जैसे ड्रिंक बनाए जाएंगे. लेकिन क्या आपने मैंगो रसगुल्ला कभी ट्राय किया है. यह नई डिश सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद है. आज हम आपको घर पर ही मैंगो यानी आम के रसगुल्ले (Mango Rasgulla Recipe) बनाने की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं. यह कोलकाता में बहुत ही पसंद किया जाता है इसे आम की प्यूरी से बनाया जाता है तो आइये जानते हैं इसे बनाने की विधि.
इसे भी पढ़े : चाय के साथ ‘पोटली समोसा’ बढ़ा देगा आपके नाश्ते का स्वाद
बनाने की सामग्री :
बनाने की विधि :
ये भी पढ़िए : बासी चावल से इस तरह बनाएं लज़ीज़ पकोड़े
लेटेस्ट नागदा न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
बातें करने और लिखने के शौक़ीन कमलेश वर्मा बिहार से ताल्लुक रखते हैं. कमलेश ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से अपना ग्रेजुएशन और दिल्ली विश्वविद्यालय से मास्टर्स किया है. कमलेश दैनिक भास्कर और राजस्थान पत्रिका अखबार में सिटी रिपोर्टर पद पर कार्य चुके हैं.
Originally published at https://newsmug.in on March 3, 2021.