गुड़ी पड़वा के शुभकामना संदेश gudi padwa quotes in hindi गुड़ी पड़वा 2021

दोस्तों सनातन धर्म के महात्माओं का मानना है की हिन्दू नववर्ष की शुरुआत चेत्र माह के पहले दिन से शुरू हो गई थी. इसलिए यह त्योहार हर वर्ष अलग-अलग कथाओं के हिसाब से मनाया जाता है. 13 अप्रैल 2021 नवरात्रि के साथ हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा प्रारंभ हो रहा है. पर्व को महाराष्ट्र में उल्लास के साथ मनाया जाता है. चैत्र महीने के पहले दिन को गुड़ी पड़वा कहते हैं. इस पर्व के अवसर पर हम आपके लिए हैप्पी गुड़ी पड़वा शयारी (Happy Gudi Padwa Shayari) लेकर आएं हैं. इन शायरी को आप अपने दोस्तों एवं शुभचिंतकों को व्हाट्सएप (Whatsapp), फेसबुक (Facebook) और अन्य टूल के माध्यम से शेयर कर गुड़ी पड़वा पर्व ( Gudi Padwa Festival) की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं.
नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाये एक साथ
है यही गुड़ी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ
हैप्पी गुड़ी पड़वा
gudi padwa quotes in hindi
नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आतेपिछली यादे गठरी में बांधकर
करे नये वर्ष का इंतज़ार
लाये खुशियों की बरात
ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुवात
हैप्पी गुड़ी पड़वानौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता हैं नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुवात से होता नव आरंभ
यही हैं हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ
हैप्पी गुड़ी पड़वागुड़ी पड़वा की हैं अनेक कथाएं
गुड़ी ही विजय पताका कहलाये
पेड़ पौधों से सजता हैं चैत्र माह
इसलिए हिन्दू धर्म में यह नव वर्ष कहलाये
हैप्पी गुड़ी पड़वा
gudi padwa quotes in hindi
पास आए खुशियां और दूर जाए गम
प्रकृति की सुंदर लीला हैं छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई
मधुर संगीत सा आपका साल खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले।
दिया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,
ऐसे ही रोशन रहे आपका नव वर्ष।
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां
मीठी पोरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजे सिंदूरी रंग की सौगात
आसामान में हर तरफ पंतगों की बारात
सभी का शुभ हो नववर्ष और गुड़ी पड़वा इस बार
Originally published at https://newsmug.in on March 1, 2021.