तपस्या नायक श्रीवास्तव (अभिनेत्री) का जीवन परिचय | Tapasya Nayak (Actress) Biography in Hindi
तपस्या नायक श्रीवास्तव (अभिनेत्री) की जीवनी, शिक्षा, परिवार (माता-पिता, पति), आयु, करियर | Tapasya Nayak Biography, Education, Family (Father-mother, Husband) and career in Hindi
तपस्या नायक श्रीवास्तव एक मशहूर भारतीय अदाकार हैं. नायक को लोकप्रिय SAB टीवी शो प्रीतम प्यारे और वो में Ji मैरी जी ‘की भूमिका निभाने के बाद टेलीविजन पर शोहरत मिली. इन्होंने चक्रवर्ती अशोक सम्राट, तारक मेहता का उल्टा चश्मा, डॉ भानुमति ऑन ड्यूटी आदि जैसे बेहद ही चर्चित धारावाहिकों में भी काम किया है.
जीवनी (Biography)
तपस्या नायक का जन्म 13 फरवरी, 1986 को असम के नागांव में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. उन्होंने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा नागांव, असम से पूरी की है.
तापसी ने अपने टेलीविजन करियर का शुभारंभ साल 2013 में SAB TV के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भारती की भूमिका के साथ किया था.जिसके बाद उन्हें सिद्धार्थ सागर, प्रसाद बर्वे, टीकू तलसानिया और राजेश कुमार जैसे अभिनेताओं के विपरीत शो प्रीतम प्यारे और वो में मुख्य किरदार निभाने का अवसर प्राप्त हुआ. नायक आज तक 10 से ज्यादा टेवी शो में काम कर चुकी हैं,जिनमें अदलात, सवधन इंडिया, चिड़िया घर और मोल्ककी शामिल हैं. निजी जानकारी (Personal Information)
वैवाहिक और आर्थिक जानकारी (Marital Status and Net Worth Information)
सोशल मीडिया की जानकारी (Social Media Information)
तपस्या नायक श्रीवास्तव से जुड़े रोचक तथ्य(जानकारी)
- नायक चक्रवर्ती अशोक सम्राट में अहंकार की मां निहारिका की भूमिका निभा चुकी हैं.
- नायक का जन्म और पालन पोषण नागांव, असम में हुआ था.
- इनका ज्यादातर समय साड़ी को पसंद करती हैं और अक्सर इसकी तारीफ करती हैं.
- नायक ने सावधान इंडिया: इंडिया फाइट्स बैक और अदात जैसे एपिसोडिक शो में भी काम किया हैं.
- श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ समय बिताना पसंद करती है.
- तपस्या का मन पसंदीदा रंग पीला है.
Originally published at https://newsmug.in on January 30, 2021.