दिशा पाटनी के बारे में रोचक तथ्य। Interesting facts about Disha Patni in Hindi
दिशा पटानी का जन्म 13 जून 1992 में हुआ. उत्तराखंड के पिथोरागढ़ की रहने वाली हैं. इनके पिता का नाम जगदीश सिंह पटानी है. जगदीश पटानी डीएसपी ऑफिसर हैं. दिशा की एक बड़ी बहन भी हैं, जिनका नाम ख़ुशबू पटानी है. चलिए लेख के जरिए दिशा पाटनी के बारे में रोचक तथ्य Interesting facts about Disha Patni in Hindi जानते हैं.
दिशा पाटनी के बारे में रोचक तथ्य। Interesting facts about Disha Patni in Hindi
- दिशा पाटनी बॉलीवुड की जानी मानी और बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं, दिशा अपने फिटनेस के लिए मशहूर हैं. उनके जैसी फिटनेस बॉलीवुड की किसी भी अभिनेत्री में नहीं है.
- दिशा पटानी (Disha Patani) सोशल मीडिया सेंसेशन है.
- दिशा पटानी (Disha Patani) के हाल ही में इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 4 करोड़ से भी ज्यादा हो गई है.
- दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा आखिरी बार फिल्म मलंग में नजर आईं थी.
- पटानी के बॉयफ्रेंड के रूप में एक टीवी कलाकार पार्थ समंथा को माना जा रहा था, किन्तु बाद में इन्हें जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ देखा जाने लगा.
दिशा पटानी भौतिक अवस्था !!
लम्बाई: 5'6"
बजन: 50 Kg
शरीर माप: 34–25–34
बालों का रंग: गहरा भूरा
आँखों का रंग: गहरा भूरा
दिशा पटानी की व्यक्तिगत जानकारी (D isha Patani personal detail)
Originally published at https://newsmug.in on October 24, 2020.