दुश्मन को होली पर विश करने वाली शायरी Best 30+ होली की शुभकामनाएँ

News Mug
3 min readMar 8, 2021

dusman ko holi par wish karne wali shayari : दोस्तों सर्वप्रथम आप सभी आगंतुकों को होली की अंनत शुभकामनाएं , जैसा कि हम सभी को विधित है कि होली भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक त्यौहार है, जिसे हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. इस त्यौहार को रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है, प्रकृति में शामिल सभी रंगों को आप इस त्यौहार पर बखूबी रूप से देख सकते है.

पर्व की खास बात यह है कि इसे एक गरीब व्यक्ति भी उतनी ही धूम-धाम से मनाता है जितना एक आमिर आदमी. होली का त्यौहार हमें मिलजुल कर रहने की सीख देता है. इस दिन दुश्मन को भी गले लगाकर हाेली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. (Holi Ki Shubhkamnaye) और इस पर बिखरने वाले रंग हमें सिखाते है कि हमारी जिंदगी भी हर तरह के रंगों से भरी है जिसे हमें ख़ुशी ख़ुशी जीना चाहिए.

दोस्तों परेशानियों भरे जीवन में हमें हर रंग कुछ न कुछ जरुर सिखाता है, कभी ये रंग गम के हो सकते है तो कभी ख़ुशी के. होली के त्यौहार को लेकर बहुत सारी बाते की जाती है, जैसे सभी एक रंग में रंग जाना, यानि हर रंग हमारा है रंग हमें कभी नही बाट सकते. होली वेसे तो सनातन धर्म का प्रमुख त्यौहार है पर इसे किसी और धर्म को मानने वाले लोग भी बढ़ी धूम धाम से मानते है और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएँ बाटते है.

इसी त्यौहार की खास शुभकामनाएँ हम आपके लिए लाये है, जिसे हमने नाम दिया है dusman ko holi par wish karne wali shayari, जिसमे आपको मिलेंगे ढेरो होली शुभकामना सन्देश और सहत ही साथ आप भी Holi Message in Hindi पढ़े सकते है.

आपको हम इस लेख में Holi Shubhkamna message Image भी उपलब्ध करवा रहे ताकि आप अपने अपनों और परिजनों से साथ होली images भी शेयर कर सके.

यहाँ पढ़िए dusman ko holi par wish karne wali Shayari

Holi Ki Shubhkamnaye in Hindi

वसंत ऋतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल, रंग बरसे नीले हरे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

मक्के की रोटी नींबू का अचार सूरज की किरणें खुशियों की बहार चांद की चांदनी अपनों का प्यार मुबारक हो आपको होली का त्यौहार हैप्पी होली

Holi ki Hardik shubhkamnaye in hindi

रंगो का त्योंहार आया है, हजारों खुशिया लाया है ।
कोई हमसे पहले न कह दे आपको, इसलिये
शुभकामनाओं के रंग आपको भिजवाया है

Holi ki hardik shubhkamnaye in hindi text

Holi ki shubhkamnaye in hindi language

Holi ki shubhkamnaye in hindi font

ये रंगो का त्यौहार आया है,
साथ अपने खुशियाँ लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है…
“हैप्पी होली”

Holi ki shubhkamnaye in hindi image For WhatsApp

इसे भी पढ़े :

Originally published at https://newsmug.in on March 8, 2021.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet

Write a response