धार्मिक टकराव के बीच फ्रांस ने 183 पाकिस्तानियों का वीजा रद्द किया? जानें सच
क्या हो रहा है वायरल : दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि फ्रांस और मुस्लिम देशों के बीच चल रहे टकराव के बीच फ्रांस में रह रहे 183 पाकिस्तानियों का वीजा प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। दावा यह भी है कि इन 183 लोगों में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व प्रमुख की सगी बहन शामिल हैं।
सोशल मीडिया के अलावा दैनिक जागरण, न्यूज एजेंसी ANI, न्यूज -18 समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में 183 पाकिस्तानियों का वीजा रद्द होने का दावा कर ऑनलाइन खबर जारी की गई है।
और असल में सच क्या है?
- Consulate General of Pakistan France नामक एक ट्विटर हैंडल से 31 अक्टूबर को ट्वीट किया गया। जिसके आधार पर ही ये खबर फैली कि फ्रांस ने 183 पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया है।
- फ्रांस में पाकिस्तान के दूतावास का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल माने जा रहे अकाउंट के ट्विटर पर सिर्फ 469 फॉलोअर्स हैं। फॉलोअर्स की इतनी कम संख्या देखने से ही अकाउंट की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहा हैं। असल में यह अकाउंट ट्विटर पर वैरीफाइड ही नहीं है।
183 visitor visa provided to our citizens has been found to be rejected by french authorities following the criticism by PM Imran khan. 118 citizen with proper documents were deported forcefully. We’re currently in touch with french authority to give our citizens temporary stay.
- Consulate General Of Pakistan France (@PakConsulateFr) October 31, 2020
- पाकिस्तान के सिविल सेवा अधिकारी दनियाल गिलानी ने 2 नवंबर को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। जिसमें एक ट्विटर हैंडल का स्क्रीनशॉट देकर लिखा गया — सिर्फ यही फ्रांस में पाकिस्तान के दूतावास का असली ट्विटर हैंडल है।
- गिलानी ने जिसे फ्रांस में पाकिस्तानी दूतावास का एकमात्र असली ट्विटर अकाउंट बताया। उस हैंडल से भी Consulate General of Pakistan France नाम के अकाउंट को फर्जी बताया जा चुका है।
- फ्रांस में पाकिस्तान के दूतावास का फेसबुक पर वेरीफाइड अकाउंट है। इसकी बायो में भी साफ किया गया है कि असली ट्विटर हैंडल का यूजर नेम @PakinFrance है। इससे इस बात की पुष्टि होती है कि जिस ट्विटर हैंडल से 183 वीजा रद्द होने की खबर वायरल की गई। वो सही नहीं बल्की गलत है।
- दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मानें तो फ्रांस द्वारा 183 पाकिस्तानियों का वीजा रद्द किए जाने का दावा फर्जी ट्विटर हैंडल से किया गया।
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव कैसे होता है, जानिएं सब कुछ यहां
Originally published at https://newsmug.in on November 6, 2020.