नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस । nav varsh ki hardik shubhkamnaye status

News Mug
4 min readDec 18, 2020

--

नव वर्ष जिसका हर आयुवर्ग के लाेगों को बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन साल 2021 का नववर्ष कुछ अलग है। साल 2020 का पूरा साल सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क से मुंह छिपाने में बीत गया। कोरोना महामारी ने जहां लोगों से एक दूसरे की दूरियां बढ़ा दी वहीं लोगों को स्वच्छता का महत्व भी समझा दिया।

खैर महामारी के दौर में ही पूरी दुनिया एक बार फिर नव वर्ष 2021 के स्वागत को आतुर है। इसके लिए हम आपके लिए लाएं है। नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस । nav varsh ki hardik shubhkamnaye status जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों और सगे संबंधियों को भेजकर नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित कर सकते हैं।

इसे भी देखें : 2020 के लिए हैप्पी न्यू ईयर शायरी

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं स्टेटस । nav varsh ki hardik shubhkamnaye status

चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2021 की बहुत बहुत बधाई।

गणेश हरैं सब विघ्न आपके.
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं. तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी .
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको.
यही दुआ है मेरी आज।
आपको आपके परिवार को नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनायें

शांति, खुशहाली और दोस्ती से भरे नए साल के लिए मेरी ओर से बहुत सारी शुभकामनाएं!!

अच्छी यादों का आचार डालिये और सालो साल रखिये, बुरी यादो की चटनी बनाइए और दो दिन में खत्म कीजिये।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ

चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार

नया साल सिर्फ तारीखों का बदलना नहीं है पर दिशाओं का बदलना है। इसका मतलब सिर्फ कैलेंडर बदलना नहीं है बल्कि नए वादे करना भी है। इसका मतलब मात्र काम बदलना नहीं है, नज़रिया बदलना है। यह फल बदलने नहीं पर आस्था, ताकत और ध्यान बदलने को लेकर है। आशा है आप संकल्प लेंगे और सबसे अच्छा नया साल बनाएंगें

इस नए साल की नई शुरुआत के मौके पर प्यार, खुशियों, शांति और उत्साह का तोहफा आपका हो!!

इसे भी पढ़े : नाभि पर हल्दी लगाने का फायदा और स्वास्थ्य लाभ

नव वर्ष शुभकामना संदेश । nav varsh ki hardik shubhkamnaye status

हिन्दू नव वर्ष बधाई संदेश और शुभकामनाएँ मेसेज नए पत्ते आते है वृक्ष खुशी से झूम जाते हैं ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज़ होता हैं हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते हैं

Nav varsh ki shubhkamnaye patra in hindi नई सोच, नए इरादे और कुछ नया कर गुजरने की चाहत के साथ मोहनी परिवार की ओर से नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ! सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से आप एवं आप के परिवार को #नववर्ष_2021 की हार्दिक शुभकामनाएं !

नया साल आपके लिए अब तक का सबसे अच्छा साल हो। खुशियों से भरा नया साल मुबारक!!!

“रात का चाँद सलाम करे आपको, परियों की आवाज़ आदाब करे आपको। सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा, नए साल के हर पल में प्रसन्न रखे आपको।

Happy New Year”

सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दु:ख भाग्भवेत्॥ परिवार की तरफ से आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं आप को व आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये, नए साल का हर नया दिन आपके लिए सुख, समृद्धि और सफलता लाये ।

आप सभी प्रियजनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाईयाँ ।

आपको और आपके पूरे परिवार को नव वर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं। ‪नववर्ष की हार्दिक बधाई।

आपका वर्ष स्वस्थ, प्रगतिमय तथा ज्ञानप्रद हो। नया साल आपके जीवन में ढेर सारी ख़ुशियाँ लेकर आये इस आशा के साथ नववर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएँ।

नववर्ष 2021 आप सभी के जीवन में खुशहाली, समृद्धि और प्रसन्नता लाने वाला हो। आपको और आपके पूरे परिवार को नव वर्ष 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं।

मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ कि नया साल आपके जीवन में सुख, शांति व समृद्धि लेकर आये।

सभी देशवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ||

nav varsh shubhkamna sandesh । नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं status

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।
Happy New Year

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं।

एक नया वर्ष एक खाली किताब के पन्नो की तरह है,
और कलम आपके हाथों में होती है,
यही आपके लिए एक सुंदर कहानी लिखने का मौका है।
नववर्ष की शुभकामना।

सुनहरे सपनों की झनकार लाया है नव वर्ष, अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस खयाल तेरा, जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा, और क्या मांगे खुदा से हम, बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा! Happy New Year Dear : देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Newsmug App NEWSMUG ऐप

Originally published at https://newsmug.in on December 18, 2020.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

--

--

No responses yet

Write a response