- विवाह करने से किया मना तो प्रेमिका पर घासलेट डालकर जलाया
- चार दिन के उपचार के बाद इंदौर में प्रेमिका ने तोडा दम
Nagda News. आग से झुलसी मां बेटी में से बेटी ने शुक्रवार सुबह इंदौर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इधर पुलिस ने बेटी की मौत के बाद आरोपी की तलाश तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतिका को उसके प्रेमी ने जिंदा जलाया था।
मिली जानकारी के अनुसार गर्वनमेंट कॉलोनी नागदा में 3 नवम्बर को युवक उमेश मराठा एक युवती के घर में पहुंचा और उससे विवाह करने को कहा जब युवती के परिजनों ने विवाह करने से मना कर दिया तो युवक उमेश ने युवती पर कैरोसिन का तेल डालकर उसे जला दिया।
युवती तो बचाने के गई उसकी मां भी आग की चपेट में आ गई। दोनों को घायल अवस्था में जनसेवा चिकित्सालय ले जाया गया था। जहां से गंभीर हालत में उसे इंदौर रैफर किया गया था। उपचार के दौरान युवती ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।
इधर बिरलाग्राम पुलिस ने मां के बयान के आधार पर युवक के खिलाफ प्राणघातक हमले की धारा 307 में प्रकरण दर्ज किया। आरोपी की तलाश की जा रही है। बिरलाग्राम थाना प्रभारी हेमंतसिंह जादौन ने बताया कि केस डायरी आने के बाद आरोपी उमेश के खिलाफ धारा बढाकर 302 में प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
Originally published at https://newsmug.in on November 6, 2020.