प्रियांशु श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Priyanshu Srivastava Biography In Hindi — NewsMug

News Mug
3 min readFeb 17, 2023

प्रियांशु श्रीवास्तव एक उभरते हुए इंडियन आर्टिस्ट है, जिन्होंने अपनी लेखन की कला से युवाओं के दिलों में जगह बनाई है. मोटिवेशन कहानियों के जरिए प्रियांशु युवाओं को जीवन की सही राह दिखाते हैं. इनकी लिखी हुई कविताओं के शब्द लोगों को मंत्र मुग्ध कर देते हैं. श्रीवास्तव को शायरी, कहानी और रेप संगीत लिखने में महारथ हासिल है. प्रियांशु ने हाल ही में अपनी पुस्तक “Samaj Dekhe: Darpan” का विमोचन किया है. जिसे पढ़कर आपको भारतीय समाज का वास्तविक चेहरा दिखाई देगा. पारंपरिक शायरी लेखन इनकी मुख्य विधा है. तकनीकि युग के सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रियांशु बराबर मात्रा में उपलब्ध है. इनके सभी मंचों को फॉलो कर आप इनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं. उदाहरण के तौर पर फेसबुक, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब पर इनके रेप संगीत के हुनर को सुना जा सकता है. प्रियांशु ने अपने लेखन करियर की शुरुआत स्कूल समय से ही शुरू कर चुके हैं, इन्होंने लेखन का जो बीज बचपन में बोया था, उसके फलने फूलने का समय आ चुका है. आइये पोस्ट के जरिए विस्तार में जानें प्रियांशु श्रीवास्तव का जीवन परिचय | Indian Artist Priyanshu Srivastava Biography in Hindi

प्रारम्भिक जीवन | Priyanshu Srivastava Early Life

प्रियांशु श्रीवास्तव का जन्म 06 मार्च 2000 को उत्तर प्रदेश राज्य के फतेहपुर में हुआ है. पिताजी के मार्ग दर्शन में श्रीवास्तव ने लेखन की कला का हुनर सीखा है. प्रियांशु ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा फतेहपुर, उत्तर प्रदेश से ही पूरी की है.

करियर | Priyanshu Srivastava Career

प्रियांशु को बचपन से ही लेखन में रुचि है. साल 2019 में श्रीवास्तव ने @imroyalala नाम से एक यूट्यूब चैलन की शुरुआत की थी. जिस पर वर्तमान में सैकड़ों सब्सक्राइबर्स है. श्रीवास्तव इंस्ट्राग्राम और फेसबुक पर काफी एक्ट्रीव रहते हैं. प्रियांशु को उनके फैंस जब भी मैसेज करते हैं, तो उनके उत्तर देने में उन्हें खुशी मिलती है. प्रियांशु का कहना है कि, वह वर्तमान पीढ़ी देहाती किस्सों कहानियों से दूर होती चली जा रही है. उनके दिल में यदि देश प्रेम जगाना हैं तो इसका सीधा और बेहद ही पसंदीदा जरिए है, रैप संगीत है. यह बोलने और गाने में बहुत ही आसान होता है. हर युवा इसे पसंद करते है. इसी उद्देश्य से प्रियांशु रैप गीतों को लिखते और गुनगुनाते हैं.

Indian Artist Priyanshu Srivastava Biography

This is Priyanshu Srivastava (Royal Lala) who was born on 6 March 2000 in a simple family in Fatehpur district of Uttar Pradesh state. He is a well-known actor, writer, rapper, poet, poet and fitness lover. From time to time, he keeps entertaining people through his art through social media. Let us tell you that his solo book “Samaj Dekhe: Darpan” has been launched and is also available in all shopping sites. Along with this, he has also compiled more than 5 books which you will find available in shopping sites. With writing skills Along with this, he has also worked in a shorts film “Meera: The Untold Story” which is made under the banner of Follywood production and has also done many street plays under the banner of this production. The festival was celebrated in Lucknow, the capital of the state of Uttar Pradesh.Nari Smita Foundation (Roti Ghar) which is located in Fatehpur district and has been helping the needy for 7 consecutive years. Priyanshu ji has been associated there for the last 3 years and has also been serving the needy in the society.

Originally published at https://newsmug.in on February 17, 2023.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet

Write a response