बाल सभा पर बोलने के लिए चुटकुले । bal sabha par bolane ke lie chutakule
बाल सभा पर बोलने के लिए चुटकुले और हिंदी में मजेदार चुटकुले, मजेदार चुटकुले और जोक्स, bal sabha par bolane ke lie chutakule, Best Funny Jokes that is full of Humour and fun
इंटरवल के बाद अंधेरे में अपनी सीट की ओर लौटती महिला ने
कोने वाली सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछा- भाई साहब,
क्या बाहर जाते समय मैंने गलती से आपका पैर कुचल दिया था?
दर्शक (गुस्से में) — हां, कुचला था। पर अब क्यों माफी मांग रही हो?
महिला — माफी-वाफी नहीं भैया, इसका मतलब कि मेरी सीट इसी लाइन में है!!!

पहले दुकानों में लिखा होता था, ‘ग्राहक भगवान है’
तो देवताओं जैसी फिलिंग आती थी…
.
और…
.
अब लिखा होता है, ‘आप कैमरे की निगरानी में हैं’
तो कसम से चोरों जैसी फिलिंग आती है!!!

दो महिलायतें बातें कर रही थी
.
.
.
आजकल मोटापा काफी बढ़ रहा है
इसलिए बाहर खान बंद ……….
.
.
.
पैक करवाकर घर लाती हूँ फिर खाती हूँ


एक अमेरिकी डॉक्टर भारत आया ……….
बस स्टैंड पर एक किताब देखते ही उसे दिल का दौरा पड़ गया
20 रुपये की इस किताब का नाम था …??????
.
.
.
.
.
.30 दिनों में डॉक्टर कैसे बने

पापा- एक काम ढंग से नहीं करता?
बेटा- सॉरी पापा।
पापा- कुत्ता देखा है तूने?
बेटा- हां।
पापा- वैसी ही शक्ल है तेरी।
बेटा- लेकिन मम्मी तो कल कह रही थी कि तू पापा जैसा ही दिखता है!

मां- अजी सुनते हो, पड़ोस वाले शर्माजी हैं ना?
पापा- क्या हुआ उनको?
मां- अरे, उनके लड़के के गणित में 99 नंबर आए हैं।
पापा- औ-र 1 नंबर कहां गया?
मां- वो हमारा बेटा लेकर आया है।
पापा- मेरा लट्ठ निकाल तो जरा…!

वकील: तुम्हारे पति की मौत कैसे हुई?
महिला: जहर खाने से।
वकील: …फिर ये चोट के निशान कैसे हैं?
महिला: पीने से मना कर रहे थे।

बंटी: आपने नर्स बहुत अच्छी रखी है, उसके हाथ लगाते ही मैं ठीक हो गया।
डॉक्टर: हां मालूम है, थप्पड़ की आवाज बाहर तक आई थी।

चीते की चाल, बाज की नजर और…
स्टूडेंट की पढ़ाई पर संदेह नहीं करते…
कभी भी TOP कर सकते हैं…
बस सिर्फ मस्तानी बीच में नहीं आनी चाहिए…
—
मुझे पप्पी देने के लिए लड़कियों की लाइन लगी रहती थी…
ये बात उस समय की है जब मैं तीन साल का था…

इसे भी पढ़े : फनी जोक्स इन हिंदी फॉर व्हाट्सएप्प ग्रुप
: देश-दुनिया की खबरें, आपके नागदा शहर का हाल, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें Newsmug App NEWSMUG ऐप
Originally published at https://newsmug.in on December 20, 2020.