बिहार वोटर लिस्ट 2020: Bihar Voter List, डाउनलोड मतदाता सूची विथ फोटो
Bihar Voter List | बिहार वोटर लिस्ट डाउनलोड | Bihar Voter List Online Check | डाउनलोड मतदाता सूची विथ फोटो | Bihar Voter List Online
Bihar Assembly Elections 2020 की तारिखों का ऐलान हो चुका है. 3 फेज में चुनाव होंगे. नतीजे 10 नवंबर को घोषित होंगे. चलिए हम आपको बिहार वोटर लिस्ट 2020 के बारे में अहम जानकारी देते हैं. मतदान परिचय पत्र सर्वाधिक अहम दस्तावेज होता है. इसका उपयोग सरकारी स्कीम का लाभ उठाने के लिए महत्वपूर्ण होता है. चलिए लेख के जरिए बिहार वोटर लिस्ट चेक करने की क्या प्रक्रिया को समझते हैं. इतना ही नहीं लेख में हम आपकों वोटर आईडी बनवाने का उद्देश्य और लाभ के बारे में भी बताएंगे. यदि आप लोकतंत्र के उत्साह में शामिल होकर मतदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाने चाहते है तो आप से निवेदन है कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें.
बिहार में 243 सीटों पर 28 अक्टूबर से 7 नवंबर 2020 तक 3 फेज में चुनाव होगा. पहले फेज में 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव 28 अक्टूबर को पूरा होगा. दूसरे फेज में 94 सीटों पर 3 नवंबर 2020 को चुनाव होगा. तीसरे और अंतिम फेज में 78 सीटों पर 7 नवंबर 2020 को चुनाव होगा. मतगणना 10 नवंबर 2020 को होगी. कोरोनावायरस के कारण चुनाव तीन फेज में चुनाव किए जा रहे है, महामारी के दौर में दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव बिहार में होगा. मतदान का समय सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे रहेगा.
जैसा की हम सभी को विधित है कि, मतदान परिचय पत्र का उपयोग मतदान करने के लिए होता है. 18 वर्ष आयु के वयस्क वोटर आईडी कार्ड बनवाने के पात्र है. वोटर कार्ड बनवाना हर एक भारतीय नागरिक का संवैधानिक अधिकार हैं. पहचान पत्र भारत निर्वाचन आयोग जारी करता है. वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने के बाद आप आधार, पैन कार्ड का प्रयोग कर किसी भी लोक सभा या विधान सभा चुनाव में अपना मतदान कर सकते हैं. बिहार के निवासी जिन्होंने अपना वोटर कार्ड मतदान पहचान पत्र बनने के लिए दिया था और उन्हें अभी तक अपना वोटर कार्ड नहीं मिला है. तो घर बैठे अपना नाम बिहार इलेक्शन कमिशन या सीईओ बिहार वोटर लिस्ट 2020 में OFFICIAL WEBSITE देख सकते हैं. चलिए लेख के जरिए कुछ प्रकिया को समझते हैं.
Key Highlights of Bihar Voter List 2020
बिहार वोटर लिस्ट के जरिए बिहार के नागरिक जिन्होंने वोटर आईडी कार्ड बनने का आवेदन किया है और उन्हें वोटर आईडी कार्ड प्राप्त नहीं हो सका है, वह मोबाइल से घर बैठे ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
- विधानसभा अथवा लोकसभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं।
- सिम कार्ड को खरीदने के लिए उपयोग होता है।
- कार्ड का प्रयोग लोन, क्रेडिट कार्ड, संपत्ति खरीदने आदि के लिए वैलिड फोटो और आईडी प्रूफ के रूप में भी उपयोग होता है।
- सर्च ई रोल
- विवरण द्वारा खोज
- सबसे पहले आपको office of the chief electoral officer की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

- होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर सर्च ई रोल के लिंक पर क्लिक करें।
- विवरण खोज को सेलेक्ट करें।

- खुले हुए फार्म में जानकारियां जैसे कि नाम, उम्र जन्मतिथि आदि डालें।
- सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस खुलेगा।
- office of the chief electoral officer की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज खुलेगा।
- सर्च ई रोल के लिंक पर क्लिक करें।
- सर्च बाय ई पी आई सी नंबर पर क्लिक करें।
- ईपीआईसी नंबर, स्टेट और कैप्चा कोड लिखें।
- सर्च का ऑप्शन पर क्लिक करें।
- वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस सामने दिख जाएगा।
- office of Chief electoral officer की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज खुलेगा।
- सर्च इन पीडीएफ के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नया पेज खुलेगा।
- आपको असेंबली सेगमेंट, पार्ट नंबर और कैप्चा कोड लिखना होगा।
- व्यू पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी ।
- आप चाहे तो एसएमएस से भी अपना नाम बिहार इलेक्टरल रोल में चेक कर सकते हैं। मोबाइल में टाइप करें <EPIC NO> और यह आप को भेजना होगा 1950 या फिर 77382–99899 पर।
बिहार के इच्छुक लाभार्थी पंचायत वोटर लिस्ट को भी अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं. हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को ध्यान से फॉलों करें.
- स्टेट इलेक्शन कमिशन बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर Panchayat Voter List का ऑप्शन दिखेगा। ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।

- इसमें पूछी गई जानकारी जैसे डिस्ट्रिक्ट ,ब्लॉक ,पंचायत , वार्ड आदि का चयन करें।
- जानकारी लिखने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें। पंचायत वोटर लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार वोटर लिस्ट ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
- गूगल प्ले स्टोर के सर्च बॉक्स में बिहार वोटर लिस्ट 2020 डाउनलोड करें।
- सूची में सबसे ऊपर वाला ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें।
- बिहार वोटर लिस्ट ऐप फोन में डाउनलोड होगा।
कंप्लेंट दर्ज करने की प्रक्रिया

- साइन अप के बटन पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा कैप्चा कोड दर्ज करें।
- रजिस्टर के बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी हो जाएगी।
- लॉगिन के बटन पर क्लिक करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- सामने कंप्लेंट फॉर्म खुलेगा।
- फॉर्म में पूछे गई जानकारी ध्यान पूर्वक भरें।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
- कंप्लेंट दर्ज हो जाएगी।
कंप्लेंट ट्रैक करने की प्रक्रिया

- नए पेज पर कंप्लेंट आईडी दर्ज करें।
- शो स्टेटस लिंक पर क्लिक करें।
- कंप्लेंट स्टेटस आपके सामने होगी।
पोलिंग बूथ सर्च करने की प्रक्रिया

- बूथ इपीआईसी नंबर या फिर एड्रेस डालकर सर्च करें।
- ई पीआईसी नंबर का चयन करते हैं तो ईपीआईसी नंबर दर्ज करना होगा।
- एड्रेस का चयन करते हैं तो आपको गूगल मैप में ऐड्रेस सर्च करें।
- सर्च के बटन पर क्लिक करें।
Contact us
- Address: State Election Commission, Bihar Sone Bhawan, 3rd floor, Beer Chand Patel Marg,
- Patna — 800 001 (Bihar).
- Tel : (0612)-2506826,2506917
- Fax : (0612)-2507847
- E-Mail: secy-sec-bih@nic.in
Helpline Number
इसे भी पढ़े :
Originally published at https://newsmug.in on September 29, 2020.