महाशिवरात्रि शायरी | Shivratri Shayari in Hindi बेस्ट हाशिवरात्रि शायरी 2021

News Mug
3 min readMar 5, 2021

Shivratri Shayari in Hindi : दोस्तों हम सभी को भली भाति विधित है कि सनातन हिंदू धर्म मेंं भगवान् शिव की कितनी मान्यता है, हिंदू लोगों के बीच भोलेनाथ के प्रति अगाध श्रद्धा और मन में बहुत आस्था है. इसी आस्था के कारण पूरे साल अलग अलग रूप में भगवान शिव और उनकी महिमाओं को अलग-अलग त्योहारों के रूप में मनाया जाता है, इसी में से एक त्यौहार है “महाशिवरात्रि” जो प्रतिवर्ष फरवरी या मार्च माह में आता है. भारत के विभिन्न प्रांतों में इसे अलग-अलग ढंग से मनाया जाता है, कई शिवभक्त पूरा दिन व्रत रखते हैं, तो कई भोलेभक्त पूरा दिन ऊं नम: शिवाय का अखंड जाप करते है. कुछ लोग फलिहार खिचड़ी का वितरण शिव के प्रति अपनी श्रद्धा को लोगों के समक्ष प्रकट करते हैं.

चूंकी हम सभी जानते है भगवान शिव का सबसे लोकप्रिय चढ़ने वाली चीज है भांग और इसी भांग सेवन भी भक्त करते है, महाशिवरात्रि के दिन भी भांग का खास महत्त्व होता है, इस दिन लोग भगवान् शिव का भांग और धतुरे से श्रृंगार करते हैं. कई शिव मंडल शिवरात्रि के दिन भोले बाबा की शाही सवारी का आयोजन करते है. जिसके प्रतिकात्मक रूप से भगवान शिव की पालकी निकालकर पूरे शहर या गांव में भ्रमण करवाया जाता है.

पर्व की महत्वता को देखते हुए हम इस त्यौहार को और भी खास बनाने के लिए आपके लिए लाए है एक से बढ़कर एक Shivratri Shayari in Hindi और साथ ही साथ आप पढ़ेंगे Mahashivratri Message.

महाशिवरात्रि शायरी Shivratri Shayari in Hindi | Mahashivratri Status | Mahakal Shayari

जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं,
ज़माना उन्हें क्या जलाएगा जो श्रृंगार ही अंगार से क्या करते हैं.
ॐ नमः शिवाय — शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ

कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई
मैं जब जब भी रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गई

Shivratri Bhang status in Hindi

Mahakal Bhang Shayari

निराश नहीं करते बस एक बार सच्चे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !!
जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी !!

ॐ नम: शिवाय, ॐ नम: शिवाय रटता जा ।।
जय भोले जय भोले रटता जा, शिव शंकर शिव शंकर रटता जा ।।
महाकाल का नाम रटता जा ।।

महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर
सफलता का डमरू सदैव आपके ऊपर बजता रहे

Bhole Bhang Status

इश्क दी गली बीच कोई कोई पार हुआ है
कई जन्म लगे सती को तब जाके…
शिव को प्यार हुआ है

कई आए और चले गए छोड़ कर
भोले तू आज भी खड़ा मेरे साथ हर मोड़ पर

चल रहा हूँ धुप में तो महाकाल तेरी छाया है
शरण तेरी सच्ची बाबा बाकि सब मोह माया है
ॐ जय श्री महाकाल

तेरे दरबार में आकर ख़ुशी से फूल जाता हूँ
गम चाहे कैसा भी हो मै आकर भूल जाता हूँ
बताने आऊ जो बात वही मै भूल जाता हूँ
ख़ुशी इतनी मिलती है कि मांगना भूल जाता हूँ
हर हर महादेव

महाकाल स्पेशल स्टेटस और शायरी हिंदी में
यह कलयुग है यहाँ ताज अच्छाई को नही बुराई को मिलता है
लेकिन हम तो बाबा महाकाल के दीवाने है ताज के नही रुद्राक्ष के दीवाने है

हिन्दूगिरी के बादशाह हैं हम
तलवार हमारी रानी हैं ..दादागिरी तो करते ही है
बाकी महाकाल की मेहरबानी है

भोले आयें आपके द्वार
भर दें जीवन में खुशियों की बहार
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
हैप्पी महाशिवरात्रि दोस्तों

ॐ त्रियम्बकं यजामहे, सुगन्धिं पुष्टिवर्धनं !
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मोक्षिय मामृतात्

Mahakal Shivratri Shayari

शिव की भक्ति से नूर मिलता है…!
सबके दिलों को सुकून मिलता है…!
जो भी लेता है दिल से भोले का नाम…!
उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है…!
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2021

भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
ना रहे जीवन में कोई भी दुःख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
Happy Maha Shivratri 2021

सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 2021

Originally published at https://newsmug.in on March 5, 2021.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet

Write a response