महाशिवरात्रि स्टेटस | Maha Shivratri Status in Hindi Shivratri Status 2021

Maha Shivratri Status in Hindi : सनातन धर्म के प्रमुख त्योहारों में से महाशिवरात्रि एक हैं. नया साल आने के बाद यह हिन्दुओं का धार्मिक रूप से मनाया जाने वाला पहला पर्व हैं. इस दिन लोग भोले भक्त शिव की आराधना करते हैं. जिनकी मनचाही मुरादे पूरी होती है, वह श्रद्धालु भगवान को 56 भोग लगाते है. शिवालयों में इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विशेष श्रृंगार किया जाता है. इस दिन पर आप अपने करीबियों को किस तरह के मेसेज कर सकते हैं.
इस लेख करे लिखने का हमारा उद्देश्य है Shivratri Status For WhatsApp in Hindi और इसी के साथ-साथ आप यहाँ महाशिवरात्रि शायरी भी पढ़ सकते है. इस लेख में हमने कुछ Maha Shivratri Image 2021 भी शेयर की है जिसके चलते अब आप अपने स्टेटस की भी शोभा बड़ा सकते है. हमारे लेख को आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर शेयर करना ना भूलना.
महाशिवरात्रि स्टेटस
Maha Shivratri Status in Hindi | Mahakal Status for Shivratri
तेरे दरबार में आकर, ख़ुशी से फूल जाता हूँ
गम चाहे कैसा भी हो, मै आकर भूल जाता हूँ
बताने बात जो आऊ, वही मै भूल जाता हूँ
ख़ुशी इतनी मिलती है कि, मांगना भूल जाता हूँ
हर हर महादेव
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार हैं
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार हैं त्रिलोक में है जिसकी चर्चा, उन शिव जी का आज त्यौहार हैं !
Shivratri Status
बाबा से दुआ करते है की, वो आपको वो सारी खुशियाँ दे जो आप चाहते हैं
शंकर की ज्योति से नूर मिलता है, भक्तो के दिलों को सुकून मिलता है शिव के द्वार आता है जो भी, सबको फल जरुर मिलता है ! शुभ शिवरात्रि
बाबा का हाथ सदा आपके शीश पर बना रहे !
काल भी तुम और महाकाल भी तुम, लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम
शिव भी तुम और सत्यम भी तुम।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
भोले बाबा ने जिस पर भी डाली छाया, रातों-रात उसके भाग्य की पलट गई छाया बिन मांगे ही मिल गया सबकुछ, जो फिर कभी किसी ने ना पाया।
Maha Shivratri Status
मेरे महादेव ही मेरी मंजिल
उनके चरणों में ही मेरा ठिकाना है।
शिव की नेत्र ज्योति से नूर मिलता है हर भक्त के दिल को सुकून मिलता है जो भी जाता है मेरे भोले के द्वार मन मांगा वरदान ज़रूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
ॐ से होती है अच्छे दिन कि शुरुआत जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं , जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं….जय भोलेनाथ…. काल का भी उस पर क्या आघात हो …. जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो..!!
Maha Shivratri Status in Hindi
Shivratri Special Whatsapp Status
नंदीगण नतमस्तक सम्मुख, नीलकंठ पर शोभित विषधर;
मूषक संग गजानन बैठे, कार्तिकेय संग मोर खड़े..
सत्य ही शिव है, शिव ही सुंदर, सुंदरता चहुंओर भरे,
अंतरमन से तुझे पुकारूं हर हर हर महादेव हरे..
Happy Maha Shivratri 2021
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले..
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं 2021
Maha Shivratri Status Hindi
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातो रात उसकी किस्मत की पलट गई
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
कहते है सांस लेने से जान आती है,
सांस ना लो तो जान जाती है,
कैसे कह दुं कि मै सांसों के सहारे जिन्दा हुं,
मेरी सांस तो ॐ नम: शिवाये: बोलने के बाद आती है.
Shivratri Whatsapp Status Download
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
Happy Maha Shivratri 2021
Shivratri Special Status
Happy Shivratri 2021
अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चांण्डाल का
काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का
भोलेनाथ की कृपा बनी रहे
अकाल मत्यु वो मरे, जो काम करें चंडाल का,
काल उसका क्या बिगाड़े,
जो भक्त हो महाकाल का…हर हर महादेव
पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग.
Shivratri Whatsapp Status in Hindi
Originally published at https://newsmug.in on March 6, 2021.