मालामाल कर सकते हैं कपूर के शक्तिशाली टोटके और उपाय कपूर के बारे में सबकुछ

News Mug
3 min readFeb 21, 2021

--

कपूर के शक्तिशाली टोटके और उपाय । kapoor ke shaktishali totake aur upay

कपूर हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना जाता है. ऐसी कोई सी भी पूजा नहीं है जिसमें कपूर का उपयोग ना किया जाएं. आज हम आपकों पवित्र कपूर के शक्तिशाली टोटके और उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं. यकिन मानिएं यदि आपने इन सरल घरेलु उपायों को जीवन में उतार लिया तो आपके जीवन से विवाह बाधा, पारिवारिक कलह, संपत्ति विवाद, शत्रु भय, काली परछाई आदि परेशानियों का जड़ से समाधान मिल जाएगा. लेख ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपायों पर आधारित है. उक्त उपायों का सच्ची श्रद्धा से करने पर ही परिणाम सार्थक निकलते हैं. आइए जानते हैं कपूर के शक्तिशाली और टोटके और उपाय

इस स्थान पर रख दें चाकू, आपस में लड़ मरेंगे आपके शत्रु

कपूर के शक्तिशाली टोटके और उपाय । kapoor ke shaktishali totake aur upay

  • कई बार महिलाओं को घर में अकेले रहने के दौरान उन्हें किसी परछाई की शंका होती है. ऐसा नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव के कारण होता है. किसी परछाई के होने का आभास होने पर आप घर में कपूर पर तेज पत्ता रखकर जला दें. यकिन मानिए कुछ ही मिनट के भीतर आपके अंदर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगेगा. आपका भय भी कम होगा.
  • कई लोगों के परिवार में अशांत महौल रहता है. परिवार के सदस्यों और पास पड़ोसियों से आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है. ऐसे में आप सुबह या शाम के समय चांदी के बर्तन में कपूर पर दो लौंग रखकर जला दें. जिसके बाद चांदी के बर्तन को पूजा किए जाने वाले स्थान पर रख दें. यकिन मानिएं आपके घर में कुछ दिनों के भीतर ही शांति का वातावरण निर्मित होगा. परिजनों के बीच आपसी भाई चारी बढ़ेगा.

सप्ताह में दो दिन दूध में मिलाएं ये चीज, धनवान बनने से आपकों कोई नहीं रोक सकता

शनिवार को इस इंसान को दें एक चुटकी तंबाकू, हमेशा के लिए दूर होगी दरिद्रता

  • यदि आपकी आर्थिक स्थिति बेहद ही अधिक खराब है. जैसे- आप रुपए कमाते तो हैं, लेकिन किसी कारण वश आपके पास रुपए टिक नहीं पाते. अत्यधिक रुपयों का दोहन होता है. पर्स हमेशा खाली रहता हैं, तो ऐसे में आप अपने घर की अलमारी में कुछ कूपर की गोलियां रख दें. इसी प्रकार कपूर को पर्स में हमेशा साथ रखें. जैसे-जैसे कपूर धीरे-धीरे गलकर ब्रह्माण में उड़ेगा वैसे-वैसे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कुछ समय बाद आपके घर की तिजोरी में लक्ष्मी का वास होने लगेगा.
  • कपूर के प्रयोग से घर में सकारात्मक ऊर्जा का भी वास होता है। प्रतिदिन पूजा करते समय आप घी के दीपक में कपूर डालकर आरती करें. घी और कपूर के धुएं को पूरे घर में फैलाएं ऐसा करने से आपके घर में समृद्धि आएगी. आपका मन प्रसन्नचित रहने लगेगा. सभी कार्यों में मन लगेगा.
  • यदि पति पत्नि के बीच हमेशा लड़ाई झगड़ा होता है, तो आप दंपत्ति के तकिए के नीचे कपूर की कुछ गोलियां रख दें. दूसरे दिन सुबह के समय बिना किसी टोक के उसे जला दें. यह उपाय करने से दोनों के बीच आपसी प्यार ताउम्र बना रहेगा.

लेटेस्ट नागदा न्यूज़, के लिए न्यूज मग एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Originally published at https://newsmug.in on February 21, 2021.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

--

--

No responses yet

Write a response