मूर्खो के लक्षण | Signs Of A Foolish Person in hindi

News Mug
3 min readDec 29, 2020

मूर्खो के लक्षण । Signs Of A Foolish Person in hindi

मूर्ख जैसी हरकत मत करो. यह शब्द हम बचपन से सुनते आ रहे हैं, इस संसार मे कोई भी मनुष्य सभी बुद्धिमानी के गुणों से सम्पन्न नहीं होता है. हर किसी में कोई ना कोई अवगुण जरूर होता है. इंसान के अवगुणों को सबसे ज्यादा उसके व्यवहार से पहचाना जाता हैं. कारण इंसान अपने दुषगुण को अपने व्यवहार में जरूर दोहराता है. इंसानों में वैसे तो विभिन्न प्रकार के अवगुण हो सकते है लेकिन इनमें सबसे बड़ा अवगुण है मूर्खता का. मूर्खता इंसानों में पाया जाने वाला सबसे बड़ा अवगुण है. इसी के चलते व्यक्ति को अपनी मूर्खता का ज्ञान ही नहीं रहता और बताने पर भी वह इसे सहज रुप से स्वीकार भी नहीं करता. मूर्ख व्यक्ति स्वयं का तो नुकसान करता ही है बल्कि वह अपने साथ रह रहे लोगों का भी भारी नुकसान कर बैठता है. इसलिए यह आवश्यक है कि मूर्खों की पहचान समय पर कर ली जाए जिससे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके. हम लेख के जरिए आज आपकों मूर्खो की पहचान के लिए मूर्खों के कुछ लक्षण बताने जा रहे है ये लक्षण महाभारत के महान नीतिकार महात्मा विदुर ने विदुर-नीति में सुझाए हैं जिन्हें ध्यान में रखकर मूर्खों से बचा जा सकता है. चलिए लेख के जरिए मूर्खो के लक्षणों को जानते हैं-

इसे भी पढ़े : युवा स्वाभिमान योजना 2020: ऑनलाइन आवेदन

Newsmug App : देश-दुनिया की खबरें, अपडेट्स और सेहत की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NEWSMUG ऐप

मूर्खो के लक्षण | Murkho Ke Lakshan

इसे भी पढ़े : आंगनबाड़ी की नौकरी पाने के लिए क्या करे?

  • जो शास्त्रज्ञान से शून्य होकर भी घमण्डी है, जो दरिद्र होकर भी बड़े-बड़े मनोरथों वाला है, जो बिना कर्म किये ही धन प्राप्त करना चाहता है, ज्ञानीजन ऐसे इंसान को मूर्ख कहते हैं .
  • ऐसा इंसान जो अपने कार्य को छोड़कर दूसरों के कार्य में दिलचस्पी दिखाकर उसके पीछे दौड़ता है और अपने मित्र के साथ भी कपट का व्यवहार करता है, वह मूढ़ या मुर्ख कहलाता है .
  • जो न चाहने योग्य व्यक्तिओं की चाहना करता है, चाहने योग्य को छोड़ देता है और बलवान् से द्वेष करता है, उसे विदुर-नीति में मूर्ख की संज्ञा दी गई हैं .
  • ऐसा इंसान जो अपने शत्रु को मित्र बना लें और अपने मित्रों को छोड़ कु-संगत में पड़ जाए. ऐसा व्यक्ति मूर्ख कहलाता है.
  • जो व्यक्ति बिना आमतंत्रण के किसी स्थान पर पहुंच जाए है और अपने आपको ऊंचा दिखाने की कोशिश करें. वह मुर्ख कहलाता है.
  • ऐसा आदमी जो स्वयं गलती कर दुसरो पर आरोप लगा देता है और हमेशा अपनी गलतियों को दूसरों पर मढ़ देता है. ऐसा मनुष्य मूर्ख कहलाता है.
  • जो मनुष्य पितरो का श्राद्ध नहीं करता था अज्ञानी लोगों के प्रति श्रद्धा से भरा रहता है उसे विदुर-नीति में मूर्ख की संज्ञा दी गई है.
  • ऐसा आदमी जो अपने पास रखी चीजों से प्रेम नहीं करता और जो नहीं है उसे पानी की दिन-रात लालसा करें वह मूर्ख कहलाता है.
  • ऐसा इंसान जो अपनी क्षमताओं और ताकत को नहीं पहचानते हुए भी धर्म और लाभ के विपरीत जाकर न पा सकने वाली वस्तुओं की कामना करता है वह इंसान मूर्ख कहलाता है.
  • जो मनुष्य अपने जेबों में हाथ डाले अकड़ से बात करें उसे भी मूर्ख की श्रेणी में रखा गया है.
  • जो इंसान बिना किसी खास कारण के हँसे, अत्यंत अविकेकपूर्ण विचार रखे ऐसा व्यक्ति मूर्ख माना जाता है.
  • व्यसनों के वश होकर अपनी महत्ता को खो दे ऐसा इंसान भी मूर्ख है.
  • वृद्घो या अपने से बड़ो के सामने ज्ञान प्रदर्शन करें तथा सात्विक एवं सरल ह्रदय के प्राणियों से छल करें, इस प्रकार के इंसान को भी मूर्ख की उपमा दी गई है.
  • जहाँ अपमान हो वहां बार-बार आये तथा उपदेश देने लगे ऐसे लोग मुर्ख कहलाने के पात्र हैं.
  • विद्या, वैभव, धन, पुरुषार्थ और बल के बिना भी जो अभिमान करें वह इंसान मूर्ख कहलाता है.
  • क्रोध से , अभिमान से एवं कुबुद्धि से स्वंय का ही नाश (नुकसान) करे , वह निश्चित रुप से मूर्ख है.
  • अपने आपको सर्वश्रेष्ठ माने तथा लक्ष्मी और आयु पर भरोसा करें, वह नि:संकोच मूर्ख हैं.
  • जो सांसारिक विषय वासना को ही मुख्य मानकर ईश्वर को भूल जाये और जिसे कर्तव्यों का ज्ञान ना हो वह मूर्ख होता है.

Originally published at https://newsmug.in on December 29, 2020.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet

Write a response

More from News Mug