मोटिवेशनल दोस्ती शायरी स्टेटस । Motivational dosti shayari status जिसे आप अपने खास मित्रों को भेजकर उनके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान ला सकते हैं। यकिन मानिएं हमारे लेख में बताए गए स्टेटस कलेक्शन को आपके मित्र या दोस्त बेहद ही पसंद करेंगे।
सच्चा दोस्त वही होता है जो हमे कभी गिरने न दे,
वो न कभी किसी की नज़रो में गिरने दे,
और न कभी किसी के कदमो में गिरने दे।
दोस्तों की हर एक गलतियां निकालने वाले पर शायरी
Hindi shayari dosti ke liye
ज़िन्दगी के सारे गम क्यों बाँट लेते हैं दोस्त,
क्यों ज़िन्दगी में साथ देते हैं दोस्त,
रिश्ता तो सिर्फ उनसे दिल का होता है जी,
फिर भी क्यों हमे अपना मान लेते हैं दोस्त।
यादों के सहारे ये दुनिया नही चलती,
बिना किसी शायर के महफ़िल नहीं हिलती,
एक बार पुकारो तो आएं यारो,
क्योंकी दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती।
दोस्तों की हर एक गलतियां निकालने वाले पर शायरी
अच्छा और सच्चा दोस्त एक फूल है,
जिसे हम तोड़ भी नही सकते,
और अकेला छोड़ भी नही सकते,
अगर तोड़ लिया तो मुरझा जायेगा,
और छोड़ दिया तो कोई और ले जायेगा।
दोस्तों को पैसे का घमंड शायरी
मोटिवेशनल दोस्ती शायरी स्टेटस
जब कोई ना दे साथ तो हमे याद कर लेना
अकेलापन लगे तो हमें यद् कर लेना
जीवन की खुशियाँ बाटने हजार मित्र रखना
पर गम बाटने हमें जरुर याद करना
पनाह दोस्त की किस्मत वालों को मिल पाती है दिलो में
यूँ ही हर शख्स जन्नत का हकदार नहीं होता किसी दिल में
मत रख इन बूंदों से दोस्ती तू
तू हवा है और ये हवा थमने पर, हवा पकडती है
Dosti attitude status in hindi
इसे भी पढ़े :
Originally published at https://newsmug.in on January 21, 2021.