लहंगा-चोली के साथ खूब जंचेंगे यह हेयर स्टाइल hairstyle suggestions

News Mug
5 min readMar 8, 2021

शादी विवाह का सीजन शुरू हो चुका है. लहंगा चोली को आप खास मौकों पर ही पहनती हैं. तो फिर खास अवसर के लिए आपके बालों का अंदाज भी तो खास होना चाहिए. इतने सुंदर लहंगे पर यदि आपने खूबसूरत हेयर स्टाइल नहीं बनाई तो क्या फायदा. तो देखिए कुछ ऐसे खूबसूरत हेयर स्टाइल जो लहंगा-चोली के ऊपर खूब जंचेंगे. हमारे द्वारा सुझाए गए इन सुंदर और स्टायलिश हेयर स्टाइल को बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है. तो अब लहंगे में होंगे सलमा-सितारे और बालों में लगेंगे खूबसूरत फूल. hairstyle suggestions to pair with lehengacholi

1. Side Strands Braids With loose Curls

अगर आपके बालों की लंबाई मीडियम है तो आप इस तरह की स्टाइल को आज़माएँ. ऊपर की तरफ डिज़ाइन को देकर नीचे बालों में कर्ल्स दिए गए है. इसे जरूर ट्राय करें. हर कोई आपकी ओर मुड़मुडकर देखेगा.

2. Hairstyle For Mehndi Ceremony

सबसे सरल और स्टायलिश हेयर स्टाइल. मेहंदी के फंक्शन के लिए आप इस तरीके से अपने बालों को संवार सकती है.

3. Hairstyle By Sonam Kapoor

सोनम कपूर अपने कपड़े और बालों के अंदाज के लिए मशहूर है.और उनके द्वारा किया गया यह हेयर स्टाइल भी अब बहुत ही प्रचलित हो चुका है.

4. Long Hair Hairstyle For Lehenga

अगर आप उनमें से है जो अपने लंबे बालों पर बेहद ही सुंदर सी हेयर स्टाइल बनाना तो चाहती हैं लेकिन अपने बालों को खुला छोड़ना पसंद नहीं करती तो आपको यह अंदाज अपनाना चाहिए.

5. Hairstyle For Curly Hairs

अगर आपके बाल प्राकृतिक रूप से गोल है तो इस आप अपने बाल को इस प्रकार से बना लें। एक छोटा सा मांग टीका आपके इस लूक में चार चाँद लगा देगा. यह आपके स्वभाव को दर्शाता है. इसे जरूर ट्राय करें. हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

6. Messy Hair Braids On Lehenga

घने और लंबे बालों पर सुंदर फूल बहुत ही मनमोहक दिखाई देते है. प्राकृतिक फूलों की जगह आप बनावटी फूल भी लगा सकती है. वैसे भी गुलाब के फूल तो हर किसी को पसंद है. आप मनमोहक दिखाई देंगी.

7. Double Side Braid

पानी की लहरों के आकर में बालों को खुला छोड़कर देखिए, कितने खूबसूरत दिखाई देते है.

8. Hairstyle For Engagement

अगर आप अपनी सगाई के लिए लहंगे पर जंचने वाली हेयर स्टाइल को ढूंढ रही है तो यहाँ आपकी तलाश खत्म होगी.

9. Hairstyle For Short Hairs

मौनी रॉय की नशीली आँखों के अलावा उनके बालों की चमक भी इस स्टाइल में बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रही है. इसे बनाने के लिए आपकों बालों को बस आगे की तरफ से थोड़े से बाल लेकर उसे घुमाते हुए एक तरफ आपको पिन से लगाने है. बाकी का काम आपके खुले बाल कर देंगे.

10. Center Partition Hairstyle

जिन लड़कियों का चेहरा गोल मुंह यानी अंडाकार होता है उन पर बीच से मांग निकाल कर की हुई हेयर स्टाइल सुंदर दिखाई देती है. अगर आपके भी चेहरा अंडे जैसे आकार का है तो आप इस स्टाइल को चुन लीजिए. आपको एक अलग ही लूक मिलेगा. जिसके बाद आपकी तारीफ किए बिना कोई नहीं रुकेगा.

11. Hairstyle For Straight Hair

अगर आपके बाल प्राकृतिक रूप से सीधे है या फिर आपने करवा लिए है तो एक ऐसे हेयर स्टाइल चुनिए जिसमें आपके सीधे बालों की सुंदरता दिखाई दें.

12. Side Braid

क्या कभी एक साधारण दिखाई देने वाली चोटी लहंगे के साथ अच्छी लग सकती है? इस सवाल का जवाब है राशि खन्ना की यह खूबसूरत तस्वीर. क्यूट लूक के लिए आप इस तरह का प्रयोग कर सकती हैं. आपका रंग फेयर है तो इसे जरूर ट्राय करें.

13. Stylish Bun

आगे की तरफ से पीछे की ओर आती हुई डिज़ाइन इस जुड़े को बहुत ही सुंदर अंदाज दे रही है. अपने लहंगे के रंग से मिलती हुई पिन या क्लिप के साथ यह जुड़ा और भी खूबसूरत बनाया जा सकता है.

14. Side Partition Hair Style

आसान हेयर स्टाइल में भी कैसे सुंदर दिखा जाए यह अंदाज आपको कृति सेनन से सीखना चाहिए.

15. Puff Hairstyle For Lehenga

आगे की ओर बालों को हल्का उठा कर उसमें एक जुल्फ को जोड़ा जाता है. तब जाकर मिलता है यह क्लासिक अंदाज. बिना मेहनत के जबर्दस्त हेयर स्टाइल पाने का यह सबसे आसान तरीका है.

इसे भी पढ़े :

Originally published at https://newsmug.in on March 8, 2021.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

No responses yet

Write a response