सपने में सांप का खून देखना । sapne me saap ka khoon dekhna जानें छिपे अर्थ
सपने में सांप का खून देखना : सपने में यदि आपने सांप का खून देखा है, तो यह बेहद ही चिंता का विषय है. इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आप किसी भयंकर बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं. रक्त को नकारात्मक विचारों से जोड़कर देखा जाता है, यदि आपने सपने में इस प्रकार की गतिविधियां देखी है, तो किसी से इस बात को साझा ना करें. भोजन करने के बाद ही परिजनों से इस विषय पर चर्चा करें.
सपने में सांप के साथ अंडे देखने का क्या मतलब है : यदि आपने सपने में सांप के साथ अंडे देखे हैं, तो यह आपके लिए बेहद ही शुभ है. ऐसा सपना दिखाई देने पर आपके घर में पारिवारिक खुशियां आने का संकेत हैं. परिवार में नन्हें मेहमान आने का संकेत हैं. यह भविष्य की संभावनाओं को दिखाता है. रोजगार व्यवसाय में धन लाभ का संकेत देता है.
सपने में पानी में चलता हुआ सांप देखना : अगर आपको सपने में दिखाई दे कि पानी पर सांप चल रहा है या दौड़ रहा है, तो यह इस बात का संकेत है कि, आप किसी बात को लेकर बेहद ही चिंतित है. आपको मन ही मन किसी बात की चिंता सता रही है. इसलिए आपकों पानी में चलता हुआ सांप दिखाई दे रहा है.
Originally published at https://newsmug.in on February 25, 2021.