सपनों का मतलब और उनका फल | Sapno Ka Matlab and Swapan phal in hindi
सपनों का मतलब और उनका फल, अर्थ ( Sapno Ka Matlab or Arth or Swapan phal, dream meaning in hindi)
सपने इंसानी जीवन का अभिन्न अंग है. हर सपनों का मतलब और उनका फल होता है. सपने 2 प्रकार के होते है एक वो जो सोते हुए गहरी नींद में देखा जाए, दूसरा वो जो हम अपने भविष्य को संवारने के लिए खुली आंखों से चिंतन-मनन कर सोचते है. सपने वास्तविक नहीं होते है, बल्कि यह हमारी दिमाग की सोच है, दैनिक दिनचर्या में होने वाले बात-विचार को हम नींद में देखने का प्रयास करते हैं. जो सपने हम नींद में देखते है वे कही न कही हमारी ज़िन्दगी से जुड़े होते है.
सपनों में हम कई बार ऐसी घटनाओं से रुबरु होते है जो हमारे पास्ट से जुड़ी हुई होती है, या फिर वो देखते है जो आने वाले भविष्य में होने वाला है. कई बार हम अपने जीवन में जैसी सोच रखते है, जैसे माहोल में रहते है वैसा ही रात को सपना दिखता है. आपने महसूस किया होगा कि सपना देखने के दौरान आपकी नींद अचानक से खुल गई. जिसके बाद आपने राहत की सांस ली होगी. ऐसा अक्सर बुरे सपने देखने के दौरान होता है. कई बार हम बेहद ही मीठे यानी दिल को सुकून देने वाले सपने देखते हैं, लेकिन नींद खुलने के बाद वह अधूरे रह जाते है. जिसके बाद हम अफसाेस करते है कि काश सपना पूरा देख लेते. सपने हमेशा अधूरे नहीं रहते है, वे कई बार पुरे भी होते है, कभी सपने तुरंत पुरे होते है, तो कभी थोड़े समय बाद अपना असर देते है. ज्योतिष शास्त्र में उल्लेख मिलता है कि हर सपने का कोई न कोई मतलब और उनका अर्थ भी होता है. सपने हमारे आने वाले भविष्य के बारे में संकेत देते है, वो हमें आने वाली मुसीबत के लिए पहले से चेतावनी देते है.
हम अक्सर घर के बड़े बुजुर्गों से सुनते हैं कि भौर में देखा हुआ सपना सच होता है. इस बात के पुख्ता प्रमाण नहीं मिल सके है. वैज्ञानिक मनुष्य मस्तिष्क पर शोध कर रहे हैं, लेकिन सपने में देखी गई हर चीज वस्तु, इन्सान, घटना का कोई न कोई गहरा मतलब होता है. जिसे जानने के बाद हम जितने अच्छे से उसके अर्थ को जानेगें उतना ही हम मनुष्य शरीर के भीतर की भावनाएं व गहरे रहस्य को जान सकेंगे. सपनों को समझने की क्षमता रखना एक शक्तिशाली उपकरण है. याद रखें आपके सपनों को आपके बेहतर कोई नहीं समझ सकता. कई बार ये सपनों में दिखाई दिए चिन्ह हमें गहरी चिंता में डाल देते है. सपने में देखी गई हर बात, उसमें दिखा इन्सान, जानवर, भावनाएं, मूड, रंग, जगह, हर चीज का मतलब है, लेख के जरिए हम आपकों सपने के बारे में एक छोटी सी डिक्शनरी शेयर करने जा रहे हैं. जिसे पढ़कर आपकों सपनों का मतलब और उनका फल के बारे में बेहतर जानकारी हासिल हो सकेगी.
दोस्तों यदि आपको अपने सपनों का मतलब बेहतर तरीके से समझना है तो आपको याद रखना होगा कि आपने सपने में क्या देखा था. कई लोगों के साथ यह विकट परेशानी होती है कि उन्हें सपना याद ही नहीं होता है.आप सुबह अपनी स्मरण शक्ति पर जोर डाल कर सपने को याद करेंगे तो निश्चित रुप से आपकों याद आ जाएगा कि आपने सपने में किस वस्तु, किस इंसान और किस स्थान के बारे में देखा था. जिसके बाद आप उस चीज के संबंधित जानकारी हमारे लेख मेंपढ़ कर आप उसके मतलब को समझ सकेंगें.
सपनों का मतलब क्या होता है
सपने में किसी जानवर का दिखना (Swapan phal when view Animal)-
सपने में किसी कीड़े को देखने का मतलब (Sapno Ka Matlab when view insects)-
सपने में रिश्तेदारों का दिखना (Swapan phal when view relatives)-
सपने में किसी उत्सव का दिखना (Swapan phal when view Festival)-
सपने में किसी तरह की मृत्यु का दिखना (Sapno Ka arth when view Death)-
आग से संबंधित सपने (Sapno Ka Matlab when view fire)-
- जलता दिया — अपनी प्रकृति के अनुसार जलता हुआ दिया अंधेरे को चीर देता है, जो कि हमेशा अच्छा संकेत होता है. इसका मतलब है कि आपकी आयु बढ़ गई है. आपके ऊपर मंडरा रहे खतरे टल जाएंगे.
- धुँआ — सपने में धुंआ दिखना मतलब आपको व्यापार में धन हानि होगी, साथ ही यह रोग व शत्रुओं की संख्या में इजाफा करता है.
- पूजा करते हुए — सपने में स्वयं को अपने आप को भगवान का पूजन करते हुए देखते हो मतलब आपकी समस्यांए जल्द ही खत्म होने की ओर है. परिवार में समृद्धि आएगी. बेहद ही शुभफलदायी होता है.
- अग्नि — सपने में आग का दिखना शुभता का संकेत है, ऐसा दिखाई देने से रूका हुआ उधार धन जल्द मिलने के संकेत है, लेकिन अगर कोई सपने में किसी को आग से जलता हुआ देखे तो ये बुरा माना जाता है, इससे व्यापार में 100 प्रतिशत हानि होना निश्वित है.
- आग को पकड़ना — इसका दिखना फिजूल खर्च की निशानी है.
प्रकति से सम्बंधित सपने (Dream meaning when view nature)-
शारीरिक अंग का सपने में दिखना (Sapno Ka arth when view body part)-
- दांत गिरते — सपने में दांत का गिरना ज्योतिष के अनुसार अशुभ होता है, सनातन धर्म में मान्यता है कि ये सपना देखने पर आपको किसी जमीनी विवाद का सामना करना पड़ेगा. इसका अर्थ होता है कि आपके घर में भाई बहन के साथ प्रापॅटी काे लेकर कोई परेशानी खड़ी हो सकती है.
- नाख़ून काटना — ये अच्छा संकेत होता है, इसका मतलब है कि आपको शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलने वाली है.
- हड्डी — इससे आपका रुका ऊधार धन आपको जल्द मिलने के संकेत है.
- कटे हुए अंग — इससे आपको जल्द ही संतान की प्राप्ति होगी, यह संतान के लिए पिता या माता को दिखाई देता है.लेकिन अगर आप सपने में अपने ही कटे हुए अंग देखते है तो ये अशुभ है, इसका मतलब है जल्दी ही आपके किसी परिजन की अकाल म्रत्यु होने वाली है.
- कटा हुआ सर — सपने में अगर अपना ही कटा हुआ सर दिखता है इसका मतलब है कि आपको चिंता, किसी तरह की बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा.
किसी भी तरह की ईमारत का सपने में देखना (Swapan phal when view Building) -
धातु का सपने में दिखना -
- गोल्ड का मिलना :- अगर सपने में कोई आपको गोल्ड दे रहा है मतलब आपका विवाह जल्द हो सकता है.
- ताम्बा :- सपने में ताम्बा को देखना मतलब आपको अपने जीवन से जुड़ी कोई गोपनीय व रहस्यमयी बात का पता परिवारवालों को चलने वाला है.
- लोहा :- इसे अशुभ माना जाता है, इसका मतलब है कि आपका किसी प्राकृतिक दुर्घटना से सामना होने वाला है.
किसी वाहन का सपने में दिखना (Sapno Ka Matlab when view vehicle)-
- ट्रेन — इसका मतलब है आपको किसी कष्टकरी बस या रेल सफर का सामना करना पड़ेगा.
- विमान — इसका मतलब है आपकी तकदीर जल्द ही बदलने वाली है, आपका भाग्य उदय का समय आने वाला है.
- साईकिल — आपके सारे रोजगार संबंधी कार्य सिद्ध होने वाले है.
- जहाज — किसी लम्बी यात्रा के योग है.
किसी व्यक्ति विशेष का दिखाई देना -
गाय के घी के साथ केसर मिलाकर नाभि में लगाने के फायदे
अन्य बातें जो हम सपनों में देखते है -
यहाँ मैंने आपको कुछ बातें बताई है जो आपके सपनों से जुड़ी है. इसके अलावा भी बहुत सी बातें है, जो आपके सपनों को अर्थ प्रदान करती है.
एक ही सपना बार बार देखने का क्या मतलब?
बार बार एक ही सपना आने का मतलब ज्यादातर यही होता हैं कि सब कॉन्शियस माइंड कुछ भूली हुई बात याद दिलाना चाहता हैं .
Originally published at https://newsmug.in on February 17, 2021.