साई बाबा शायरी स्टेटस कोट्स | Sai Baba Shayari Status

News Mug
2 min readJan 2, 2021

--

साई बाबा शायरी स्टेटस कोट्स | Sai Baba Shayari Status, Message In Hindi | Sai Baba Thoughts in Hindi | Mere Sai Whatsapp Status | Sai Baba of Shirdi Quotes

जिस पे भी हाथ रख दे मेरा साईं फकीरा,
वो पत्थर भी बन जाये पल में नायाब हीरा.

साई कहते हैं, पल में अमीर हैं, पल में फ़क़ीर हैं,
अच्छे करम कर ले बन्दे, ये तो बस तक़दीर हैं.

जीवन में अब हर पल अलग ही सुकून हैं
साईं तू हैं, तभी तो जीने का जुनून हैं।

करता हूँ फ़रियाद “साईं” बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा, खुशियों से उसकी झोली भर देना।

सबसे प्यारा हैं साई तेरा ये मुखड़ा, दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा
दर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देना, सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देना।

Sai Baba of Shirdi Quotes

आशा हैं साईं के भजनों में रम जाएँ,
साईं तेरी भक्ति में ऐसे लीन हों, की जानवर से इंसान हो जाएँ।

जीवन में अब हर पल अलग ही सुकून हैं
साईं तू हैं, तभी तो जीने का जुनून हैं।

करता हूँ फ़रियाद “साईं” बस इतनी रहमत कर देना,
जो भी पुकारे तुझको बाबा, खुशियों से उसकी झोली भर देना।

जो कल था उसे भूलकर तो देखो,
जो आज है उसे जी कर तो देखो,
आने वाला पल खुद ही सवर जायेगा,
एक बार ॐ साई राम बोल कर तो देखो…
OM SAI RAM!

सबसे प्यारा हैं साई तेरा ये मुखड़ा
दर्शन से मिटता हैं दिल का हर दुखड़ा
दर्शन नित पाएं ऐसा भाग्य हमें देना
सेवा की अपनी बाबा सौभाग्य हमें देनाहैं

Sai Baba Ki Shayari
साईं तुम हो मेरे दीन-बन्धु
मात-पिता चरणों में तेरे हरपल हो मेरा नमन
आप दे दो मुझे शक्ति अपार बाबा
तुम दे दो मुझे भक्ति अपार बाबा हैं

Sai Baba Thoughts in Hindi

मेरे साईं मुझ पर रहम करना
बच्चों का अपने आप भरण करना
हर जगह पर बसते हो बाबा तुम
निराकार और सर्वत्र बसते हो बाबा तुम हैं

जो करता विश्वास तुम पर बाबा
आता शरण में जब कोई आपकी बाबा
वो मिल जाये आपमें ही साईं गुरुवर
फिर आत्मा और शरीर का क्या हैं डर हैं

साई बाबा शायरी
जिसे कोई नहीं जानता उसे रब जानता हैं
राज़ को राज़ ना रहने दो वो सब जानता हैं
अगर मांगना हैं तो उस साईं से मांगो
जो जुबां पे आने से पहले दिल की दुआ जानता हैं

मेरे “साँई” का दरबार सबसे न्यारा हैं
उसमें “बाबा” का दर्शन कितना प्यारा हैं
सब कहते हैं के “बाबा” सिर्फ़ हमारा हैं
पर “बाबा” कहते हैं के मैंने अपना, सब कुछ तुम सब पर वारा हैं

Originally published at https://newsmug.in on January 2, 2021.

Sign up to discover human stories that deepen your understanding of the world.

Free

Distraction-free reading. No ads.

Organize your knowledge with lists and highlights.

Tell your story. Find your audience.

Membership

Read member-only stories

Support writers you read most

Earn money for your writing

Listen to audio narrations

Read offline with the Medium app

--

--

No responses yet

Write a response