स्वामित्व योजना क्या है — PM Swamitva Yojana लाभ, पात्रता ऑनलाइन पंजीकरण
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना शुरू की है। हम आपकों लेख के जरिए स्वामित्व योजना 2020 क्या है इसके लाभ पात्रता और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बता रहे हैं। योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजीटल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए शुरू किया गया है। डिजिटल इंडिया को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने ग्रामीण स्वामित्व योजना की शुरुआत की। पीएम मोदी ने एक नए ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की है। पोर्टल पर ग्राम समाज से जुड़ी सभी समस्याओं की जानकारी मौजूद होगी। इसके जरिए किसान अपनी भूमि की जानकारी ऑनलाइन देख सकेंगे पंचायती राज मंत्रालय ने ई ग्राम स्वराज पोर्टल की शुरुआत की है |

स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड
पीएम नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भू मालिकों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत सम्पति कार्ड वितरित करने की घोषणा की है। माेदी जी ने कहा है कि इस योजना से करीब एक लाख प्रॉपटी धारकों के मोबाइल फ़ोन पर एसएमएस द्वारा एक लिंक भेजा जायेगा। जिसका उपयोग कर प्रॉपटी धारक अपना प्रॉपटी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
संबंधित राज्य सरकारें संपत्ति कार्ड का फिजिकल वितरण करेंगी। योजना कार्ड से ग्रामीणों कोबैंक से लोन मिलने में आसानी होगी। 11 अक्टूबर 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के 221, उत्तर प्रदेश के 346, महाराष्ट्र के 100, मध्य प्रदेश के 44, उत्तराखंड के 50 और कर्नाटक के दो गांवों के नागरिकों को आबादी की जमीन के मालिकाना हक के कागज सौंपेगे।
लोगों की संपत्ति का डिजिटल ब्यौरा रखा जा सकेगा। स्वामित्व योजना के जरिए राजस्व विभाग ने ग्रामीणों की जमीन की आबादी का रिकॉर्ड एकत्रित करना शुरू किया है। लाभ यह होगा कि ग्रामीणों की विवादित जमीनों के मामले के निपटारे के लिए डिजिटल अरेंजमेंट भी राजस्व विभाग द्वारा किया जा सकेगा।
ग्रामीण भारत के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिलाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए आज सरकार ने स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/ySE3mRD8kw
- Narendra Modi (@narendramodi) April 24, 2020
स्वामित्व योजना क्या है ?
स्वामित्व योजना के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम समाज के काम ऑनलाइन हो जाएंगे ऑनलाइन होने की वजह से भूमाफिया और फर्जीवाड़ा और भूमि की लूट सभी कुछ पूर्ण रूप से बंद हो जाने की उम्मीद है और ग्रामीण लोग अपनी संपत्ति का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि आने वाले दिनों में स्वामित्व योजना साल 2020 के आधार पर ही पंचायती राज दिवस मनाया जाएगा।
पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री @narendramodi ने संरपंचों से संवाद के दौरान स्वामित्व योजना की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में संपदा अधिकारों पर स्पष्टता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। @PIB_India @MIB_India @PMOIndia pic.twitter.com/jIDa9vZXwB
- MyGovIndia (@mygovindia) April 25, 2020
PM Swamitva Yojana
राज्य सरकार द्वारा 10 जिलों का चयन किया है। शेष जिलों का चयन भविष्य में होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह पहली बार है जब गांवों में आवासीय भूमि का सर्वेक्षण किया जा रहा है। यूपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में इस योजना को प्रारंभिक तौर पर प्रारंभ किया जा रहा है।
पीएम स्वामित्व योजना का लाभ
- प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना का मकसद संपत्ति नामांकन के प्रोसेस को सरल बनाना है।
- ड्रोन के द्वारा गांव, खेत भूमि का मैपिंग किया जाएगा।
- भूमि के सत्यापन प्रक्रिया मैं तेजी और भूमि भ्रष्टाचार पर रोक लगाना है।
- ग्राम पंचायत के किसानों को बैंक लोन लेने की सुविधा का भी प्रावधान रखा गया है।
स्वामित्व योजना प्रॉपर्टी कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे ?
- पीएम मोदी के बटन दबाते ही देशभर के करीब एक लाख प्रॉपर्टी मालिकों को एक SMS मिलेगा। एसएमएस को ओपन करना होगा।
- ओपन करने के बाद आपको इसमें एक लिंक दिखाई देगा। फिर लिंक पर क्लिक करना होगा। जहां से प्रॉपटी कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
प्रधानमंत्री स्वामित्व 2020 में आवेदन के लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को फॉलो करना पड़ेंगे।
- सबसे पहले पीएम स्वामित्व योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।
- वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- न्यू रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा।
- इसमें आपसे मुतालिक जो भी जानकारी मांगी गई है उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- पूरा फॉर्म ध्यानपूर्वक भरने के बाद सबमिट का बटन दबाना होगा।
- अब आपका फॉर्म सफलतापूर्वक भर गया है आपके रजिस्ट्रेशन से संबंधित कोई भी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर s.m.s. द्वारा या ईमेल आईडी द्वारा मिल जाएगी।
Originally published at https://newsmug.in on October 14, 2020.